यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुसार बलिया जनपद का निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया मीडिया से बातचीत के दौरान ऊर्जा राज्य मंत्री ने बलिया मैं बेसिक शिक्षा बढ़िया काम कर रहा है वहीं उत्तर प्रदेश में विद्युत संकट पर किय दावा कहा कि उत्तरप्रदेश में बिजली को लेकर नही है कोई दिक्कत। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी बिजली के संकट को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं यूपी में किसी को भी बिजली को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। उत्तर प्रदेश में पर्याप्त बिजली की व्यवस्था है इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है की नियमावली के अनुसार ही बिजली उपलब्ध कराई जाए। वही कोयले के संकट को लेकर लगातार योगी जी समीक्षा कर रहे हैं और हमारे अधिकारी लगातार केंद्र के संपर्क में है ताकि सारी व्यवस्थाएं ठीक रहे। योगी जी के निर्देश के अनुसार मेरी समीक्षा में स्वास्थ्य हो या शिक्षा संतुष्टि परक परिणाम दिखाई दिए। वही ऊर्जा राज्य मंत्री द्वारा एक प्राथमिक विद्यालय , धरहरा में निरीक्षण के दौरान छात्रों से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं ने छात्रों से गणित का सवाल पूछा तो 4 छात्रों ने सही जवाब लिखकर दिया यह बताता है जब ग्रामीण बच्चे अपनी बात कहने के लिए आगे उसके आ रहे हैं तो निश्चित रूप से उनका भविष्य उज्जवल है और हमारे प्रयास सफल हो रहे हैं।