त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के नेहतुआ गांव की घटना।
सिद्धार्थनगर।शनिवार को त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के नेहतुआ गांव के पूरब लगे गेहूं के डंठल में आग के चपेट में आए सेटरिंग की दूकान में रखा प्लाई के साथ अन्य लकड़ी का सामान जल गया।
शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे नेहतुआ गांव के पूरब गेहूं के डंठल में अचानक आग लग गई।तेज पुरवा हवा के कारण आग तेजी के गांव के तरफ बढ़ता देख लोगो ने इसकी सूचना फायर व्रिगेड को दी,साथ ही अपने अपने संसाधनों से आग को बुझाने का प्रयास करने लगे।जब तक फायर व्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक गांव में रक्षाराम, के सेटरिंग के दूकान में रखा प्लाईवुड बल्ली जलने लगा।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर बगल मे गांव के प्रताप,राम मूरत,परशुराम का पशुओं के चारे के लिए रखे भूसा का मंदिला चपेट में लेकर राख कर दिया।मौके पर फायर व्रिगेड के साथ ग्रामीणों की मदत से एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।इसमे सभी का कुल एक लाख तक का नुकसान हुआ है।इस बारे मे घटना के बाद गांव में पंहुचे हल्का लेखपाल सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि अगलगी के घटना मे गैर आवासीय भूसा का मंदिला एक सेटरिंग के दूकान का प्लाईवुड आदि जला है जिसकी सूचना रिपोर्ट के माध्यम से तहसीलदार डुमरियागंज को भेजा जाएगा।