Countdown To Mothers Day
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   अभाविप बीस हजार विद्यार्थियों को बनाएगी सदस्य पूर्व योजना पूर्ण योजना कें सिद्धान्त पर कार्य करती है अभाविप- राकेश संतकबीरनगर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन्त कबीर नगर की जिला समीक्षा योजना बैठक ख़लीलाबाद स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज के सभागार में कुल चार सत्रों में सम्पन्न हुई। बैठक में सत्र 2021-22 की समीक्षा व आगामी सत्र 2022-23 की योजना बनाई गई। बैठक का उदघाटन प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ राकेश प्रताप सिंह, जिला प्रमुख डॉ विजय मिश्रा, विभाग संगठन मंत्री शिवानन्द पाण्डेय, जिला विस्तारक दीपक सिंह, एवम जिला संयोजक आकाश गौरव ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। बैठक में वर्ष भर चलने वाली योजनाओं पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रुप से अभाविप के 75 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रमो की योजना बनाई गई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने बीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया और पचहत्तर कॉलेज इकाई गठित करने का लक्ष्य निर्धारित किया। संगठन आगामी वर्ष में नदियों को प्रदुषण मुक्त बनाने हेतु अभियान चलाएगी। इस वर्ष पुनः विद्यार्थी परिषद भव्य दीपोत्सव एवम महाआरती का आयोजन करेगी। बैठक में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ राकेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद वर्ष भर गतिशील रहने वाला संगठन है जो राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु हेतु सतत प्रयत्नशील है। अभाविप पूर्व योजना पूर्ण योजना कें सिद्धान्त के आधार पर कार्य करता है और अपने कार्यो को करने के पूर्व वह सर्व प्रथम उसकी योजना रचना करता है। विभाग संगठन मंत्री शिवानन्द पाण्डेय ने कहा की विद्यार्थी परिषद समाज के प्रति अपने समर्पण भाव के लिए जाना जाता है तथा वर्ष भर छात्रहित, समाजहित, एवम देशहित में कार्य करने वाला संगठन है। इस अवसर पर प्रान्त विकासार्थ विद्यार्थी संयोजक माधवेन्द्र तिवारी, मारुति नन्दन पाठक, रवीं शंकर, रितेश श्रीवास्तव, विवेक चौधरी, कृपाचार्य पाण्डेय, राधा शुक्ला,हेमंत शुक्ला, अम्बेश पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित रहे।

अभाविप की जिला समीक्षा योजना बैठक हुई सम्पन्न

 

अभाविप बीस हजार विद्यार्थियों को बनाएगी सदस्य

पूर्व योजना पूर्ण योजना कें सिद्धान्त पर कार्य करती है अभाविप- राकेश

संतकबीरनगर– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन्त कबीर नगर की जिला समीक्षा योजना बैठक ख़लीलाबाद स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज के सभागार में कुल चार सत्रों में सम्पन्न हुई। बैठक में सत्र 2021-22 की समीक्षा व आगामी सत्र 2022-23 की योजना बनाई गई। बैठक का उदघाटन प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ राकेश प्रताप सिंह, जिला प्रमुख डॉ विजय मिश्रा, विभाग संगठन मंत्री शिवानन्द पाण्डेय, जिला विस्तारक दीपक सिंह, एवम जिला संयोजक आकाश गौरव ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। बैठक में वर्ष भर चलने वाली योजनाओं पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रुप से अभाविप के 75 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रमो की योजना बनाई गई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने बीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया और पचहत्तर कॉलेज इकाई गठित करने का लक्ष्य निर्धारित किया। संगठन आगामी वर्ष में नदियों को प्रदुषण मुक्त बनाने हेतु अभियान चलाएगी। इस वर्ष पुनः विद्यार्थी परिषद भव्य दीपोत्सव एवम महाआरती का आयोजन करेगी। बैठक में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ राकेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद वर्ष भर गतिशील रहने वाला संगठन है जो राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु हेतु सतत प्रयत्नशील है। अभाविप पूर्व योजना पूर्ण योजना कें सिद्धान्त के आधार पर कार्य करता है और अपने कार्यो को करने के पूर्व वह सर्व प्रथम उसकी योजना रचना करता है। विभाग संगठन मंत्री शिवानन्द पाण्डेय ने कहा की विद्यार्थी परिषद समाज के प्रति अपने समर्पण भाव के लिए जाना जाता है तथा वर्ष भर छात्रहित, समाजहित, एवम देशहित में कार्य करने वाला संगठन है। इस अवसर पर प्रान्त विकासार्थ विद्यार्थी संयोजक माधवेन्द्र तिवारी, मारुति नन्दन पाठक, रवीं शंकर, रितेश श्रीवास्तव, विवेक चौधरी, कृपाचार्य पाण्डेय, राधा शुक्ला,हेमंत शुक्ला, अम्बेश पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!