सहयोगी दलों के दिग्गजों के साथ BJP के बड़े नेताओं के टच मे हैं मुमताज…….
संतकबीरनगर– जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज़ अहमद जल्द ही मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ भाजपा अथवा उसके सहयोगी दलों से हाथ मिला सकतें हैं।
हाल ही में अपना दल की सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल से लगायत प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव से उनकी मुलाकात के चर्चे जिले में चल ही रही थी कि ऐसे में सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई दो तस्वीरों ने ये पुख्ता प्रमाण दे दिया कि वो सपा को छोड़ भाजपा अथवा उसके सहयोगी दलों में से किसी एक का दामन थाम सकतें हैं। गत दिनों अपना दल सुप्रीमो और प्रसपा प्रमुख से मिलने वाले मुमताज अहमद यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता धनन्जय गिरी और राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से भेंट कर तीनो दिग्गजों का आशीर्वाद प्राप्त किया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और राष्ट्रीय प्रवक्ता धनन्जय गिरी तथा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष से मिलने वाले मुमताज़ अहमद से जब हमारे संवाददाता ने इन सबको लेकर टेलीफोन पर बातचीत की तब उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़ने का स्पष्ट संकेत दिया। सपा छोड़ने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने मूल उद्देश्यों से तो भटक ही चुकी है, जिस समाजवाद की अवधारणा को अखिलेश जी को बढ़ाना था उससे वो भटक चुके हैं, इसके साथ ही अकलियत समाज के इकलौते बड़े नेता आज़म खान साहब को लेकर समाजवादी पार्टी का जो स्टैंड रहा उसे देखकर ये लगता है कि पार्टी सिर्फ़ अल्पसंख्यक समुदाय का वोट लेना चाहती है, अल्पसंख्यकों के उत्थान की उनके हित की यदि सपा सुप्रीमो को रहती तो वो आज़म खान साहब के मुद्दे पर यूं चुप नही रहते। आज़म खान साहब ने पार्टी के लिए खून पसीना बहाया पर सपा मुखिया ने जिस तरह से सौतेला व्यवहार उनके साथ किया उससे खिन्न होकर वो जल्द ही पार्टी से इस्तीफा दे देंगे।