सहारनपुर: यूपी में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए सहारनपुर के खनन माफिया हाजी इकबाल की 21 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली गई है ।
सहारनपुर में पुलिस एवं राजस्व विभाग ने खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की बेनामी संपत्तिया जब्त कर ली है। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल ने अपने नौकर नसीम के नाम 50 बेनामी संपत्ति की । जिनकी कीमत 21 करोड़ रुपये से अधिक की है। करीब 21 करोड़ रुपये की कीमत की 50 बेनामी संपत्तियां उसके नौकर नसीम के नाम से आज 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई । इसके लिए मिर्जापुर क्षेत्र में टीमें रवाना की गई ।
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस द्वारा बेहट क्षेत्र में इन बेनामी संपत्तियों को चिन्हित कर लिया गया था। जिनमें 600 बीघा जमीन भी शामिल है। गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत आज इन्हें जब्त करने की कार्रवाई की गई है । एसएसपी ने बताया कि यह प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी जब्तीकरण की कार्रवाई है।
खनन माफिया हाजी इकबाल ने अपने करीबी नौकर नसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार उर्फ गफूर निवासी मिर्जापुर को अपनी करोड़ों की बेनामी संपत्ति का मालिक बना रखा है। वह 3 शुगर मिलों का मालिक है। हाजी इकबाल ने नसीम को लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और सीतापुर की चीनी मिलों का डायरेक्टर बनाया हुआ है।
सहारनपुर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए खनन माफिया हाजी इकबाल के मुंशी नसीम के नाम पर दर्ज 600 बीघा भूमि को गैंगस्टर की धारा 14(1) के तहत जब्त किया है ।