संतकबीरनगर-आज के युग में जहां लोग अपनों की शादी में सहयोग करने से बचते हैं। वहीं जिले के वरिष्ठ समाजसेवी ने एक गरीब ब्राह्मण लड़की की शादी का पूरा खर्चा उठाकर एक बार पुनः समाजसेवा के क्षेत्र में एक नजीर पेश की है। कोरोना आपदा की घड़ी में स्थानीय गरीबो के साथ प्रवासी मजदूरों की मदद कर मानवतावादी होने का परिचय देते हुए समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जिस प्रकार आज फिर से एक गरीब लड़की की शादी का खर्च उठाया उसे देखकर उनके द्वारा गरीबों को अबतक किये गए सारे वाकये खुद ब खुद जुबान पर आ गए। गरीब के सर पर छत से लेकर अनाथ मासूमों की परवरिश और अनगिनत ऐसे तमाम सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने वाले समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आर्थिक रूप से कमजोर तेनुहारी सोयम गांव के रहने वाले धर्मेंद्र तिवारी के लिए किसी फरिश्ते से कम नही। आपको बता दें कि धर्मेंद्र तिवारी की बेटी की शादी में आ रही आर्थिक दुश्वारियों को सुन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शादी के सभी खर्च उठाते हुए समाज में एक मिसाल पेश की है। जिसकी स्थानीय ग्रामीणों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की है।