सेमरियावां-जिला अस्पताल बस्ती के प्रमुख अधीक्षक डा.आलोक वर्मा ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां पहुंचे तथा अस्पताल का निरीक्षण का निरीक्षण किया।
और कमियों को दूर करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने महिला प्रसूति वार्ड समेत आपरेशन थियेटर,पोस्ट आपरेटिव रूम,औषधि भंडार कक्ष, इमरजेंसी वार्ड,दवा वितरण कक्ष, चिकित्सा अधिकारी कक्ष,ट्रू नेट टेस्ट सेन्टर, पैथालॉजी कक्ष, प्रसव कक्ष,नर्स ड्यूटीरूम,मैटर्नल ट्राईएस रुम समेत पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया तथा कमियों को शीघ्र सही करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधीक्षक डा.जगदीश पटेल को साफ-सफाई तथा स्वस्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया तथा आपरेशन थियेटर को पूर्णरूप से संचालित करने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अभिलेखों को खंगाला।इस दौरान मुख्यरूप से ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक राजेश पांडेय,डा.जावेद अख्तर अंसारी,ब्लाक लेखा प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय,डा.अवधेश कुमार,राम संजीवन, रमेशचंद्र यादव,शीला शर्मा,विद्या सिंह,विद्यावती सिंह,रेखा सिंह,अनीता चौधरी,डा.सबा नुसरत तथा अनुपम सहाय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।