सेमरियावां-दुधारा थानाक्षेत्र के अंतर्गत बीएमसीटी मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत सेहुंडा में सोमवार को लगभग तीन बजे तेज़ रफ्तार महिंद्रा टीयूवी वाहन की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गये सूचना पाकर मौके पर अपने हमराहियों के साथ पहुंचे चौकी इंचार्ज बाघनगर विनोद कुमार यादव ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया तथा वाहन एवं ड्राइवर को कब्जे में ले लिया।
थानाक्षेत्र के कोइलसा गांव निवासी 26 वर्षीय आस मो.पुत्र वली मोहम्मद जोकि बाघनगर बाजार में फल बेचने का कार्य करता है वह अपने ठेले पर फल लेकर जा रहा था कि बस्ती की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही महिंद्रा टीयूवी कार ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया तेज रफ्तार वाहन यहीं नहीं रूका बल्कि सामने से पैदल साइकिल लेकर जा रहे कोईलसा निवासी लगभग 28 वर्षीय नागेंद्र पुत्र राम उग्रह को भी जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वह भी घायल हो गया।वहीं इस दौरान बाघनगर मेंहदावल की तरफ बाइक से जा रहे बाघनगर निवासी 19 वर्षीय सगीर अहमद पुत्र नसीम अहमद तथा 18 वर्षीय कामरान अहमद भी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए।स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की रफ्तार काफी तेज थी तथा जोरदार टक्कर के कारण फलों का ठेला काफी दूर जा गिरा तथा वाहन में साइकिल फंस जाने के कारण तेज रफ्तार वाहन रूका जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।इस दौरान बाघनगर निवासी 19 वर्षीय सगीर अहमद का एक पैर फ्रैक्चर हो गया तथा फल विक्रेता आसमो.को गंभीर चोटें आईं हैं।
सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी बाघनगर विनोद कुमार यादव ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां पहुंचवाया तथा वाहन एवं वाहन चालक रत्नेश कुमार मिश्र पुत्र ओम प्रकाश निवासी मोहिनी राइसमिल गली थाना कोतवाली जनपद बस्ती को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।