सेमरियावां।मासूम आठ वर्षीय फरहीन ने माह रमाज के सभी रोजे को पूरा किया है।माता पिता का अनुकरण करते हुए पवित्र माहे रमजान के 30 रोजे को पूरा किया।
मदनी जामा मस्जिद सेमरियावां के इमाम कारी नसीरुद्दीन ने बताया की फरहीन रोजा रख कर रोज मस्जिद के मकतब में पढ़ने आती है।पवित्र कुरान शरीफ का सोलहवां पढ़ रही है।पढ़ने में बहुत जहीन है।इससाल इसने पूरे माहे रमजान का रोजा रखने का इरादा किया।सख्त गर्मी के बावजूद हिम्मत न हारी ।घर में माता के कामों में मदद हाथ भी बंटाती रही।घर परिवार के सदस्यों की हौसला अफजाई से फरहीन सभी रोजे मुक्कमल किए।
फरहीन की इस बड़ी उपलब्धि पर पिता मो कलीम बाबा हाजी मो इलयासी इदरीसी सहित ,मौलाना मुनीर अहमद,मौलाना गुफरान नदवी, जफीर अली करखी,इज्जत अली,हाफिज मो जैद,हाजी जुबेर अहमद,मौलाना उजैर अहमद,मुश्ताक अहमद,हाजी मो मुस्तकीम,इकबाल अहमद,तनवीर चौधरी,एजाज मुनीर,महमूद चौधरी,नसीरुद्दीन इदरीसी,अजमत अली,शकील अहमद आदि ने खुशी का इजहार करते हुए दुआएं दी है ।ईद के दिन इस बच्ची को बहुत ढेर सारी दुआएं को साथ मुंह मांगी ईदी से फरहीन को खुश कर शाबाशी भी दी।इसके उज्जवल भविष्य की कामना की।