संतकबीरनगर जिले में ईद उल फितर के मुबारक मौके पर अपने अजीज दानिश खान के घर पहुंचे जिले के सर्वाधिक चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दानिश खान को परिवार समेत त्योहार की बधाई दी।ईद उल फितर के दिन सभी को मुबारकबाद दी। ईद की बधाई देते हुए समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि ईद-उल-फितर का यह त्यौहार हमें कौमी एकता का संदेश देता है। साथ ही साथ समाज के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देता है। आपसी भाईचारे का संदेश देने वाला यह त्योहार हिन्दू मुस्लिम एकता की भावना को मजबूत करता है। आपको बता दें कि युवा समाजसेवी दानिश खान वरिष्ठ समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के काफी करीबी और प्रिय माने जाते है जिसके चलते डॉ उदय चतुर्वेदी ईद उल फितर के खास मौके पर उनके घर काफी वक्त बिताते हुए सभी का हालचाल लेते हए सभी को ईद की बधाई दी। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री पुष्कर चौधरी,राज ग्लोबल एकेडमी के एमडी राजेश्वर सिंह, भाजपा नेता श्रवण अग्रहरि, व्यापारी नेता अमित जैन, विनीत चड्ढा, हरीलाल कसौधन आदि ने भी सभी को ईद की हार्दिक बधाई दी।