संतकबीरनगर जिले में ईदुल फितर का त्योहार बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। ईदुल फितर के मुबारक मौके पर मुस्लिम भाइयों को त्योहार की बधाई देने निकले पूर्व विधायक जय चौबे ने लोगो को ईद-उल-फ़ितर की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बे उन्होंने ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ईद-उल-फ़ित्र का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का सन्देश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।
अपने बधाई संदेश में उन्होंने ईद के त्योहार को प्रेम, भाइचारा व उल्लास के साथ मनाने की अपील की है, ताकि राष्ट्रीयता व सामाजिक सद्भाव सुदृढ़ हो। उन्होंने दुआ की है कि देश में सुख-शांति व समृद्धि के भाव महफूज रहें, ताकि देश लगातार तरक्की की राह पर आगे बढ़ता रहे।
उन्होंने कहा कि भारत में विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों व मतावलम्बियों के बीच पारस्पिरिक सौहार्द्र, प्रेम व सहिष्णुता बेमिसाल है। यहां सभी लोग एक-दूसरे के त्याहारों में शामिल होकर खुशियां बांटते हैं। उन्होंने सौहार्द्र, प्रेम व सहिष्णुता के साथ ईद मनाने का आह्वान किया।