Countdown To Mothers Day
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       सेमरियावां-मंगलवार को तप्पा उजियार क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ईद-उल-फितर की नमाज पूरे अकीदत एवं एहतेराम के साथ पढ़ी गयी।इस दौरान मुल्क में अमन-चैन तथा शांति के लिए दुआ की गई।इस दौरान ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। ईद-उल-फितर की नमाज के बाद लोगों के एक-दूसरे के घरों पर जाकर सेवईयां खाईं तथा मुबारकबाद दी।इस दौरान क्षेत्र के सेमरियावां,उसराशहीद,बाघनगर,सेहुंडा, करही,पुरैना,दानुकुईयां, ऊचहराकलां,बुढाननगर समेत अन्य गांवों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई।सेहुडा में नमाज के पूर्व मौलाना महमूद अहमद ने कहा कि पाक माह रमजान हमसे रूखसत हो गया लेकिन हमें इस माह की पाकीज़गी पूरे‌ वर्ष बरकरार रखनी है। उन्होंने कहा कि रमजानुल मुबारक हमें भूख प्यास की शिद्दस महसूस कराता है तथा अल्लाहपाक की रहमतों से मालामाल कराता है।उन्होंने कहा कि हमें गरीबों,यतीमों और मिस्कीनों की दिल खोलकर मदद करनी चाहिए।जनपद की सबसे बड़ी जामा मस्जिद सेमरियावां में ईद की नमाज के दौरान भारी भीड़ रही,कोविडकाल के दो वर्ष इस बाद लोग काफी खुश दिखाई दिए।इस दौरान अल्लाह की बारगाह में मुल्क में अमन-चैन तथा लोगों के सलामती की दुआ की गई।   युवाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाई ईद   ईद के दिन युवा वर्ग में काफी उत्साह रहा।चांद रात से ही ईद की तैयारी में मशगूल रहे।पूरी रात दुकानें खुली रही।जिसपर युवाओं की काफी भीड़ रही।मस्जिदों और ईदगाहों में भी इनकी काफी भीड़ रही।साथियों सहयोगियों के साथ घर घर जाकर एक दूसरे को मुबारक बाद पेश की तथा गले मिलकर बधाई दी।     बच्चे भी ईद के दिन दिखे काफी खुश,जमकर हुई खिलौनों की खरीददारी   ईद-उल-फितर के दौरान मासूम बच्चे भी काफी खुश दिखाई दिए, वैश्विक महामारी कोविड काल के दो वर्षों बाद ईदगाहों में रौनक दिखाई दीं और मासूमों की हसीं तथा ठिठोली से माहौल काफी खुशगवार दिखाई दिया।इस दौरान बच्चों ने मिली ईदी से जमकर खरीददारी की तथा खिलौनी की दुकानों पर बच्चों की भारी भीड़ देखी गई।

संतकबीरनगर-तप्पा उजियार में अकीदत के साथ पढ़ी गयी ईद-उल-फितर की नमाज

 

 

 

सेमरियावां-मंगलवार को तप्पा उजियार क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ईद-उल-फितर की नमाज पूरे अकीदत एवं एहतेराम के साथ पढ़ी गयी।इस दौरान मुल्क में अमन-चैन तथा शांति के लिए दुआ की गई।इस दौरान ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। ईद-उल-फितर की नमाज के बाद लोगों के एक-दूसरे के घरों पर जाकर सेवईयां खाईं तथा मुबारकबाद दी।इस दौरान क्षेत्र के सेमरियावां,उसराशहीद,बाघनगर,सेहुंडा, करही,पुरैना,दानुकुईयां, ऊचहराकलां,बुढाननगर समेत अन्य गांवों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई।सेहुडा में नमाज के पूर्व मौलाना महमूद अहमद ने कहा कि पाक माह रमजान हमसे रूखसत हो गया लेकिन हमें इस माह की पाकीज़गी पूरे‌ वर्ष बरकरार रखनी है। उन्होंने कहा कि रमजानुल मुबारक हमें भूख प्यास की शिद्दस महसूस कराता है तथा अल्लाहपाक की रहमतों से मालामाल कराता है।उन्होंने कहा कि हमें गरीबों,यतीमों और मिस्कीनों की दिल खोलकर मदद करनी चाहिए।जनपद की सबसे बड़ी जामा मस्जिद सेमरियावां में ईद की नमाज के दौरान भारी भीड़ रही,कोविडकाल के दो वर्ष इस बाद लोग काफी खुश दिखाई दिए।इस दौरान अल्लाह की बारगाह में मुल्क में अमन-चैन तथा लोगों के सलामती की दुआ की गई।

 

युवाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाई ईद

 

ईद के दिन युवा वर्ग में काफी उत्साह रहा।चांद रात से ही ईद की तैयारी में मशगूल रहे।पूरी रात दुकानें खुली रही।जिसपर युवाओं की काफी भीड़ रही।मस्जिदों और ईदगाहों में भी इनकी काफी भीड़ रही।साथियों सहयोगियों के साथ घर घर जाकर एक दूसरे को मुबारक बाद पेश की तथा गले मिलकर बधाई दी।

 

 

बच्चे भी ईद के दिन दिखे काफी खुश,जमकर हुई खिलौनों की खरीददारी

 

ईद-उल-फितर के दौरान मासूम बच्चे भी काफी खुश दिखाई दिए, वैश्विक महामारी कोविड काल के दो वर्षों बाद ईदगाहों में रौनक दिखाई दीं और मासूमों की हसीं तथा ठिठोली से माहौल काफी खुशगवार दिखाई दिया।इस दौरान बच्चों ने मिली ईदी से जमकर खरीददारी की तथा खिलौनी की दुकानों पर बच्चों की भारी भीड़ देखी गई।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!