भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के पंड़िया में स्थित भगवान परशुराम मंदिर पर हुआ भव्य कार्यक्रम।
सिद्धार्थनगर।मंगलवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्र प्रकाश मिश्र ने अक्षय तृतिया भगवान विष्णु के छठें अवतार भगवान परशुराम के जन्म दिवस के अवसर पर भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के पंड़िया गांव मे जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
पंड़िया मे चालीस वर्षों से प्रतिष्ठत जिले का इकलौता भगवान परशुराम जी के मंदिर में हवन,पूजन,माल्यार्पण किया गया।इस दौरान चंद्र प्रकाश मिश्र ने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन चरित्र हमेशा अन्याय, अधर्म,के खिलाफ खुद लड़ने की प्रेरणा देता है।इसीक्रम में तहसील क्षेत्र डुमरियागंज के खुनियांव ब्लाक क्षेत्र के राजपुर गांव में भगवान परशुराम जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विप्र समाज के वक्ताओं के द्वारा भगवान परशुराम जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजक सुरेन्द्र शुक्ल ने भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनके जन्मोत्सव पर पूरे विधि-विधान के साथ मुकेश शास्त्री जी ने पूजन कराया।इस मौके पर ठाकुर प्रसाद तिवारी,कुवंर मिश्र,सच्चिदानन्द मिश्र,अरविंद कुमार शुक्ल, बब्लू दूबे,गंगा मणि पाठक,विक्रम तिवारी, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, अनुराग पाठक,रामप्रसाद दूबे,सूर्यप्रकाश उपाध्याय, महेंद्र पांण्डेय, विजय मिश्रा,डब्लू पाठक,दयानंद दूबे,आदि भारी संख्या के लोग मौजूद रहे।