भनवापुर ब्लाक सभागार में आयोजित हुई बैठक ।
सिद्धार्थनगर,।शुक्रवार को भनवापुर ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गयी।सबसे पहले स्वस्थ, खाद्य एवं रशद,कृषि के साथ विकास कार्यो की समीक्षा की गयी उसके बाद 62.30 करोड़ का बजट विकास कार्यो के लिए पास किया गया।इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एमएलसी सुभाष यदुवंश ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि ग्राम प्रचायतों को मजबूत बनाया जाए, क्योंकि जब तक गांव पूर्ण रूप से विकसित नहीं होते देश का समग्र विकास संभव नहीं है। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गांव के सचिवालयों को आधुनिक बनाने जा रही है। हर सचिवालय को वाई फाई कनेक्टिविटी प्रदान कर रही है, लेकिन इससे पहले जिम्मेदारों को यह ध्यान रखना होगा कि गांव में बने मिनी सचिवालयों की जर्जरता समाप्त की जाए और वहां आवश्यक प्रबंध किए जाएं।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मनरेगा योजना के अंतर्गत चर्चा् के बाद 62.30 करोड़,40 करोड़ मनरेगा,जिसमे 25 करोड़ लेबर बजट
21 करोड़ पक्के कार्य हेतु,2.30,करोड़ क्षेत्र पंचायत,14 करोड़ ग्राम पंचायत के लिए सुनिश्चित किया गया। पूर्व विस अध्यक्ष व इटवा विधायक ने मनरेगा बजट पास होने के बाद कहा कि पंचायतों के सर्वाधिक कार्य मनरेगा से ही संबंधित रहते हैं, इसलिए इसमें भ्रष्टाचार न हो और कार्य गुणवत्तपरक हों इसकी निरंतर निगरानी करनी होगी तभी व्यवस्था में सुधार होगा और विाकस का मार्ग प्रशस्त होगा।डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने कहा कि गांव में जितने भी कार्य विभिन्न विभागों के मार्फत कराए जा रहे हैं उनके गुणवत्ताविहीन होने की शिकायत मिल रही है, इसलिए उच्चाधिकारियों को इसपर ध्यान देने की जरूरत है। सीडीओ पुलकित गर्ग, बीडीओ धनंजय सिंह, आरओ विजय सहाय, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. शैलेंद्र मणि ओझा, बीईओ मिश्र,भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा, पशु चिकित्साधिकारी डा. मनोज पांडेय, एडीओ पंचायत लाले, लाल जी शुक्ला, एसओ त्रिलोकपुर रामकृपाल शुक्ला आदि मौजूद रहे।