संतकबीरनगर जिले के पुलिस लाइन में बच्चों के लिए बनाए गए चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन वामा सारथी बस्ती परिक्षेत्र की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति मोदक द्वारा किया गया। आपको बता दें कि पुलिस लाइन में पार्क बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि आउटडोर गेम बच्चों के शरीर को मजबूत बनाया जा सके साथ ही साथ उनकी रचनात्मक शक्ति को भी बढ़ावा मिल सके। उद्घाटन के बाद श्रीमती ज्योति मोदक ने कहा कि खेल बच्चों को व्यस्त बनाए रखने व स्वस्थ रखने का आनन्ददायक तरीका है । खेल लम्बे समय से इंसान को स्वस्थ्य, प्रसन्न रखने मे मददगार रहे है। बच्चों युवाओं एव बुजुर्गों को कई तरह के फायदे भी प्रदान करते है । जमीन पर चलने, बगीचे और खुले वातावरण में खेलने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। पार्क में लगे झूले, चकरी, भारोत्तोलन आदि बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाए गए है, उद्घाटन के बाद उन्होंने पार्क परिसर में पौधरोपड़ भी किया।