जनपद सहारनपुर में सरसावा थाना क्षेत्र के गांव सौराना के पास आज शाम एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना को दुखद बताते हुए 4 लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि की है। जो लोग घायल हैं उनमें से भी कई की हालत भी गंभीर बनी हुई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम अंबाला हाइवे पर सरसावा और सौराना के बीच हाईवे पर स्थित किरण फायर वक्र्स के नाम से पटाखा फैक्टरी में बड़ी संख्या में रोजाना की तरह लोग काम कर रहे थे। अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। इससे पहले कि वहां काम कर रहे मजदूर संभल पाते बारूद ने आग पकड़ ली और इसके बाद वहां काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। तेज धमाकों के साथ आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, अफरा-तफरी मच गई। धमकों और चीख पुकारों की आवाज सुनकर पुलिस और दमकलकर्मियों को सूचना दी गई। जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे तब तक फैक्ट्री में काम कर रहे कई लोग गंभीर रूप से जल चुके थे। आनन-फानन में घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया और आग बुझाने की कोशिश की गई। समाचार लिखे जाने तक चार लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तौमर ने कर दी थी। माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है और यह आंकड़ा बढ़ सकता है। जो मजदूर इस घटना में घायल हुए हैं उनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सभी घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज दिलाए जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। कुछ घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि कुछ घायलों को सहारनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत अधिक गंभीर हैं उन्हे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।