जिला रामपुर में मानकों की अनदेखी करने पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने दो स्कूली बसें सीज कर दीं साथ ही दस बसों का चालान किया गया है।
रामपुर के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के आवागमन के लिए चलाई जा रही बसों की फिटनेस को बरकरार रखने के लिए शासन द्वारा व्यापक दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
रामपुर शहर स्थित डीएमए, सेंटपॉल, सन वे और व्हाइट हाल सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का निरीक्षण करके स्कूली वाहनों के निर्धारित मानक चैक किए गए। परीक्षण के दौरान सेंट पॉल स्कूल के 02 वाहनों में सीटें फटी होने और कीलें बाहर निकली होने के साथ ही अन्य कमियों के दृष्टिगत सीज कर दिया गया। इसके साथ ही 10 बसों के विरुद्ध चालान किया गया।
एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूली बसों में 24 और स्कूली वैन में 14 मानकों का पालन होना अनिवार्य है। सभी निर्धारित मानकों का पालन कराने के लिए सभी विद्यालयों को पत्र भेजे गए थे, जिसके बाद अब स्कूली बसों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यातायात प्रभारी सुमित कुमार के साथ चेकिंग की जा रही है।