जिल रामपुर के कंपोजिट स्कूल में मदर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने माताओं का उत्साहवर्धन किया।
रामपुर में मदर्स डे की पूर्व संध्या पर कंपोजिट स्कूल में बच्चों के परिजनों को बुलाकर मदर्स डे कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने कार्यक्रम में माताओं का उत्साह वर्धन किया।
रामपुर के कंपोजिट स्कूल भोलापुर के प्रांगण में मदर्स डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों ने अपनी माताओं का स्वागत किया। माताओं के मनोरंजन के लिए विद्यालय द्वारा कुछ खेलों की व्यवस्था की गई। इन खेलों में म्यूजिकल चेयर, हर्डल रेस और बाउलिंग गेम थे। यूं तो हर बच्चे के लिए उसकी मां खास होती है, मगर शिक्षा की जागरूकता संदेश फैलाने के लिए इस अवसर पर नव प्रवेशित और पूर्व में नामांकित बच्चों की माताओं का चयन किया गया था।
सभी माताओं और बच्चों ने सभी खेलों का आनंद उठाया। बच्चे भी अपनी माताओं का उत्साहवर्धन करने में पीछे नहीं रह रहे थे। विद्यालय द्वारा माताओं के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई थी और सभी माताओं को स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट भी दी गई।अंत में सभी माताओं ने बैलून डांस भी किया। आज का आयोजन इन माताओं के चेहरे पर खिल खिलाहट और मुस्कुराहट देखकर सफल प्रतीत हुआ और स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उनका ध्येय इनके चेहरे पर बेझिझक खुशी लाना है।