देवरिया। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग की स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री गुलाब देवी ने मंगलवार को देवरिया सदर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में प्रतिभाग कर जनता की समस्याएं सुनी और अधिकारियों के स्पष्ट निर्देश भी दी कि जन समस्याओं का निस्तारण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाय। उन्होंने विकास भवन के गांधी सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुवे विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए। बैठक के दौरान राज्य मंत्री ने 10 विधार्थियो में स्मार्ट फोन और दिव्यांगो में ट्राइसाइकिल वितरित किया। इसके पूर्व उन्होंने पुलिस लाइन में बन रहे ट्रांजिट हास्टल के कार्यों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आश्वस्त किया कि योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।