प्रदेश सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर साकार करने के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री जनपदों का भ्रमण और निरीक्षण कर रहे हैं शनिवार को हापुड़ जनपद में प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औधोगिक विकास विभाग मंत्री जसवन्त सैनी ने ग्राम शाहपुर फगोता में आयोजित ग्राम चौपाल में पहुँचे जहाँ उन्होंने सरकार की नीतियों व प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से ग्रामीणों को रूबरू कराया। इसके बाद मंत्री का काफिला नगर पालिका परिषद पिलखुवा के अंतर्गत दहपा रोड पर स्थित अस्थायी निराश्रित गौ आश्रय स्थल पर पहुँचा जहाँ मंत्री जसवंत सैनी ने गौ पूजन किया और गाय को गुड़ खिलाया। इसके अलावा उन्होंने गौशाला का निरक्षण और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए गोवंश को हरा चारा और पानी के अलावा दवा अन्य सुविधाओं की व्यवस्था सुचारू रखी जाए इसके अलावा उन्होंने गौशाला में टीन शेड पर्याप्त मात्रा न होने की वजह से अधिकतर गाय धूप में खड़ी देखकर टीन शेड डलवाने के निर्देश दिए इसके बाद उन्होंने
इस दौरान धौलाना विधायक धर्मेश सिंह तोमर,जिलाधिकारी मेधा रूपम,मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह,अपर जिलाधिकारी शृद्धा शांडिलायन मौजूद रही।