संतकबीरनगर-नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ग्राम जंगल ऊन बगहवा में शिव पंचदेव प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंच किया पूजन अर्चन, इस दौरान विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में महिला पुरुष भाग लिए। इस दौरान पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर ने श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित भी किया और लोगो के लिए जलपान की व्यवस्था उपलब्ध कराई। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि इस पंच दिवसीय रुद्र महायज्ञ में आचार्य श्रीराम जी महाराज अयोध्या धाम के द्वारा भक्तो को संगीतमयी कथा एवं प्रवचन का सुनने का अवसर भी प्राप्त होगा।
पालिका अध्यक्ष ने आगे कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों से नई पीढि़यों को प्रेरणा मिलती है और इसे वो स्मरण कर धर्म की और आगे बढ़ते है। धर्म की रक्षा अगर हम करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा, धर्म ही इस चराचर जगत एवं सम्पूर्ण जीवों के जीवन का मूल है| धर्म के बिना, न इस सृष्टि की कल्पना की जा सकती है और न ही मानव जीवन की| धर्म के बिना ये विश्व श्रीहीन हो जायेगा, जिसमें न किसी प्राणशक्ति का वास होगा न किन्हीं पुण्यविचारों का, इसीलिए हमारे ग्रंथों में लिखा है
“धर्मो रक्षति रक्षितः”।
इस अवसर पर अशोक मौर्या, पप्पू यादव, रमेश यादव, मनोज, रविन्द्र यादव, यस पी चौधरी, रामचंद्र, अनूप चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।