सिद्धार्थनगर 11 मई 2022/ मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में जनपद के भूसा व्यापारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार राव ने बताया कि इस वर्ष जनपद में संचालित गौशालाओं में संरक्षित गोवंश के भरण पोषण हेतु भूसा का क्रय खंड विकास अधिकारी के माध्यम से विकासखंड स्तर पर ई टेंडर के माध्यम से किया जाएगा। जिसका आदेश जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने सभी खंड विकास अधिकारियों को दिनांक 7 मई 2022 को ही कर दिया है । बैठक में वर्ष भर भूसे की आपूर्ति हेतु विकासखंड वार लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है तथा सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उत्तम गुणवत्ता के भूसा की निविदा हेतु नियमों में यथासंभव शिथिलता प्रदान करते हुए निविदा का प्रकाशन कराएं। प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी भूसा व्यापारियों का समूह बनाकर उनकी समस्याओं का भी समाधान कराएं। अंत में सभी व्यापारियों से अपेक्षा की गई की अपने विकासखंड के खंड विकास अधिकारी के संपर्क में रहें तथा जैसे ही निविदा प्रकाशित होती है निविदा अपलोड करें।
बैठक में प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार राव व भूसा व्यापारियों की उपस्थिति रही।