सिद्धार्थनगर-त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के चोरथरी गांव में शनिवार की रात एक शादी में डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक के दो लोग बुरी तरह चोटिल हो गए। जिनका इलाज निजी अस्पताल चल रहा है। पीड़ित ने जब मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो उसकी पीड़ा सुनने से पहले उसका चालान काट कर न्यायालय भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चोरथरी गांव में चंद्रिका की बेटी की शादी में बराती पक्ष के लोग डीजे लेकर आए थे, द्वारपूजा के रसम अदायगी के समय गांव के झीनकन , रोहित व विवेक आदि डीजे के साथ नाचते हुए चंद्रिका के घर के पास पहुंच गए , इसी दौरान चंद्रिका के पाटीदार राकेश ने डीजे पर नाच रहे गांव के लोगो से कहा कि थोड़ा आगे जाकर नाच लो मुझे अपने बारातियों व रिश्तेदारों को खाना खिलाना है ।
पीड़ित राकेश ने बताया कि कुछ समय बाद मैं शौच करने घर के पश्चिम गया हुआ था इसी बीच झिनकन , रोहित व विवेक मुझे घेर कर मुझे मार पीट कर घायल कर दिया। हल्ला सुन घर वाले पहुंचे तो वह लोग मौके से भाग निकले। मैं इसकी लिखित शिकायत लेकर रविवार को त्रिलोकपुर थाने पर पहुंचा तो मेरी फरियाद सुने बिना मुझे ही शांति भंग में चालान करके न्यायालय भेज दिया गया।