मातहतों को गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया निर्देशित…..
EO सुरेश कुमार मौर्य भी साथ रहे मौजूद……..
चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा के निर्देश पर मौके पर पहुंचे थे प्रतिनिधि और EO
संतकबीरनगर-नगरपालिका क्षेत्र को मॉडल क्षेत्र बनाने की कवायद में जुटे शहर चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा इन दिनों जलनिकासी को लेकर काफी गम्भीर दिख रहे हैं। आजादी के बाद से लेकर अबतक बरसात के मौसम में जलजमाव का दंश झेलने वाले शहवासियों को इस मुशीबत से निजात दिलाने को लेकर शहर चेयरमैन बीते 02 माह से नालों के निर्माण कार्य मे जुटने के साथ जाम पड़े नालों और नालियों की सफाई में जुटे हुए हैं। शहर को जलजमाव से छुटकारा दिलाने को लेकर संकल्पित चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा के द्वारा कराए जा रहे नाला निर्माण में गुणवत्ता आदि को लेकर आज उन्ही के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि रविन्द्र यादव ने जगह जगह बन रहे नाला निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ ईओ नगरपालिका सुरेश मौर्य भी मौजूद रहे। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि ने बताया कि बरसात से शहरवासियों को जलजमाव जैसी परेशानी से न जूझना पड़े इसके लिए नगर पालिका युद्धस्तर पर लगी है शहर के सभी छोटे बड़े नालों की सफाई जारी है, इस बार नगर पालिका ने जलनिकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर में कई बड़े नालों एवं पुलिया का निर्माण कराया है। अध्यक्ष प्रतिनिधि और अधिशाषी अधिकारी ने कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी की नालों की सफाई को लेकर किसी प्रकार की कमी और गलती अक्षम्य है।