झांसी-आईजीआरएस पर एक शिकायत प्राप्त हुई शिकायत लगातार कई सालो से की जा रही थी! राजस्व निरीक्षक सहित कई तहसील के कर्मचारी मौके पर पहुंचे ! शिकायतकर्ता ने बताया कि सर्व नगर कॉलोनी के अंदर जो रास्ता बने हुए हैं उनमें पीछे की तरफ वाले रास्ते में भूमाफिया द्वारा डुप्लेक्स बनाया जा रहा है जिससे कॉलोनी में रहने वाली लोगों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है । रास्ता बंद होने से कालोनी की सुंदरता भी बत्तर होती नजर आ रही हैं ।
राजस्व निरीक्षक ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच करने के लिए टीम आई है । लगातार भू माफिया से टेलीफोन से सम्पर्क किया जा रहा है। काफी समय होने के बाद भी वह सामने नही आये। लेखपाल को आदेश दिया । वह नक्शा बना रहा है । रजिस्ट्री के कागज देखने पर रिपोर्ट बनाकर अपने अधिकारों को देगे । अबैध होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी । बिल्डिंग भी ध्वस्त की जाएगी ।झाँसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने बताया कि जो भी बिल्डिंग बिना नक्शा पास किये या नक्सा के विपरीत निर्माण कराया गया होगा । बिल्डिंग को सीज किया जाएगा । जगह जगह विकास प्राधिकरण की टीम लगा दी गई। अबैध बिल्डिंग बनाने बाले लोगो पर नज़र बनाये हुये हैं। मामला संज्ञान में आते ही कार्यवाही निश्चित है।