“एखलाक” ने बनकटिया-पचपोखरी रोड निर्माण की करी मांग
“हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा”
मशहूर शायर अल्लामा इकबाल की ये पंक्तियां संतकबीरनगर जिले के रहने वाले एखलाक अहमद पर एकदम सटीक बैठती हैं। आपको बता दें कि एखलाक अहमद जिले के बघौली ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम आंटा कला के निवासी हैं। एखलाक अहमद आंटा कला ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान भी हैं जिन्होंने खुद की कड़ी मेहनत से गाँव को मॉडल गाँव बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं।
एखलाक अहमद ने उस गाँव को एक नई पहचान दी जिसकी पहचान कभी जिले के सबसे पिछड़े गाँव के रूप में होती थी। साल 2015 के पंचायत चुनाव में पत्नी को सरपंच बनाने के बाद लगातार उन्होंने गाँव के विकास के लिए वो सब कुछ किया जिसकी ज़रूरत थी, जर्जर विद्युत व्यवस्था को ठीक कराने के साथ सीसी व इंटरलॉकिंग रोड, शौचालय, नाली पुलिया निर्माण, पीएम आवास, इत्यादि बुनियादी सुविधाओं की सौगात ग्रामीणों को देने के बाद गाँव की प्राइमरी शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने वाले एखलाक अहमद ने आंटा कला में स्थित प्राथमिक पाठशाला भवन को मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के तहत एक नया रूप दिया, जन सहयोग से स्कूली बच्चों के लिए बेंच की व्यवस्था की, स्कूल में शुद्ध पेयजल के लिए आर0ओ0 मशीन लगवाए, बच्चों को गर्मी न लगे इसलिए उन्होंने विद्यालय में इन्वर्टर की व्यवस्था करते हुए सभी कमरों में पंखे लगवाए। स्कूल में अध्यापक बच्चों को पढा रहें हैं या नही? इसके लिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगवाए। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे स्कूल के साथ गांव की गतिविधियों पर भी नजर ऱखते हैं। मन मे गाँव के विकास के पलते ख्याल और ग्रामीणों को हर सुख सुविधा देने की सोंच ग्राम प्रधान एखलाक अहमद को ठीक से सोने भी नही देते थे, इसलिए ऐसे तमाम ग्रामीणों की मुश्किलों का खात्मा करने के लिए उन्होंने गाँव मे पीएलसी सेंटर का निर्माण कराया जो ग्रामीणों के लिए वरदान बन गया। जो ग्रामीण कल तक परिवार रजिस्टर नकल इत्यादि कागजातों के लिए ब्लॉक आदि का चक्कर काटने को मजबूर रहते थे उनकी इस मुशीबत को खत्म करने वाले एखलाक अहमद के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की गूंज जब जिले समेत पूरे प्रदेश में पहुंची तब कई नेता/जनप्रतिनिधि और अफसरों ने गांव का दौरा कर ग्राम प्रधान एखलाक के द्वारा कराए गए कार्यों की प्रशंसा की। ग्राम प्रधान एखलाक अहमद जब खुद साल 2020 में प्रधान बने तो अब गाँव को आदर्श गांव बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं। उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों की कवरेज मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं, ऐसे में एक दैनिक अखबार के जिम्मेदार बेहतर कार्य करवाने वाले ग्राम प्रधान एखलाक अहमद को पुरस्कृत करने के लिए सीएम के गढ़ गोरखपुर में बुलाकर उन्हें कैबिनेट मंत्री(कृषि मंत्री) सूर्यप्रताप शाही ने सम्मानित किया। मंत्री के हाथों सम्मानित होने वाले एखलाक अहमद ने गांव के विकास के साथ अन्य मुद्दों की तरफ मंत्री सूर्य प्रताप शाही का ध्यान आकृष्ट कराया जिसपर मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि कहा आप के दिये गए सुझाव पर जल्द ही विचार किया जायेगा। आप ने बढ़िया काम किया है आप का पीएलसी सेंटर बहुत अच्छा है। और आप का हर कार्य सराहनीय है। इस दौरान ग्राम प्रधान एखलाक अहमद ने जानलेवा बन चुकी बनकटिया से लेकर पचपोखरी सड़क मार्ग के निर्माण की मांग की। एखलाक अहमद ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी बनकटिया-पचपोखरी सड़क को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की। जिसपर कृषि मंत्री ने कहा कि जल्द ही इस सड़क को बनवाया जायेगा।