आरोप है कि- पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर अय्यूब के संगे संबंधियों के दबाव में आकर नगर पंचायत मगहर के गौशाला के बगल में लगे 400 केबी के ट्रांसफॉर्मर को निकवाकर उनके घरों के पास लगवाने से तीन वार्डों के उपभोक्ता आक्रोशित।
संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिले, लोगों की शिकायतों का शीघ्र समाधान हो, इसके लिए ईमानदारी से कार्य करने, सभी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए संकल्पित है योगी सरकार के संकल्प को तार तार कर करते हुए अधिशाषी अभियन्ता विद्युत राजकुमार सिंह ने नगर पंचायत मगहर कार्यालय स्थित गौशाला के बगल में तीन वार्डों मोहनलालपुर, तिवारी टोला, आजाद नगर के लिए स्पेशल रुप से लगे 400 केबी का ट्रांसफॉर्मर पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर अय्यूब के कथित सगे संबंधियों के दबाव में निकाल सूती मिल चौराहे पर मनमाने ढंग से लगाने हेतु अवर अभियन्ता विद्युत मगहर विक्रम प्रसाद को दिए गये आदेश के अनुपालन में रविवार को उप केन्द्र मगहर के कर्मचारियों ने ट्रांसफॉर्मर को चबूतरे से निकाल कर सूती मिल चौराहे पर लगाने, सूती मिल चौराहे की 250 केबी के ट्रांसफॉर्मर को नगर पंचायत मगहर कार्यालय के गौशाला के निकट लगाये जाने से तीन वार्डों में जारी लो वोल्टेज से होने वाली कठिनाइयो से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जो कभी भी सड़क पर आ सकता है। यही नही शीघ्रातिशीघ्र 400 केबी का ट्रांसफॉर्मर पूर्व की भाँति नगर पंचायत मगहर कार्यालय के पास नहीं लगा तो किसी गंभीर आंदोलन से इन्कार नही किया जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत मगहर के तीन वार्डों मोहनलालपुर, तिवारी टोला, आजाद नगर में वर्षों से जारी लो वोल्टेज के समस्या से निजात दिलाने के उपभोक्ताओं नगर पंचायत मगहर के चेयरमैन सभासद पूर्व सभासद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिले से लगायत प्रदेश के मुख्यमंत्री जी उर्जा मंत्री को समस्याओं से अवगत कराते हुए पत्र भेजा था जिसका संज्ञान लेकर वर्ष 2017 में विद्युत विभाग द्वारा नगर पंचायत मगहर कार्यालय के बगल में स्थित गौशाला के बगल में 400 केबी का ट्रांसफॉर्मर लगा कर उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज से निजात दिलाने का बेहतर प्रयास किया गया था। भीषण गर्मी के इस मौसम में लो वोल्टेज से तीन वार्डों के के उपभोक्ता परेशान थे रह रह कर लो वोल्टेज से विद्युत उपकरण काम नहीं कर रहे थे पंखे रेग रहे थे तो ट्यूब लाइट, बल्ब सही से जल नहीं पा रहे थे वही विभाग समस्या का समाधान कराने के बजाय समस्या उत्पन्न कर दिया कतिपय लोगों को खुश करने के लिए रविवार को अधिशाषी अभियन्ता विद्युत राजकुमार सिंह पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर अय्यूब के कस्बे के कथित कतिपय सगे संबंधियों के दबाव नगर पंचायत मगहर कार्यालय स्थित गौशाला के बगल में तीन वार्डों मोहनलालपुर, तिवारी टोला, आजाद नगर में लो वोल्टेज को ठीक करने हेतु लगे 400 केबी के ट्रांसफॉर्मर को मनमाने ढंग से निकाल कर डाक्टर अय्यूब के सगे संबंधियों के घरों के निकट सूती मिल चौराहे पर लगाने हेतु अवर अभियन्ता विद्युत उप केन्द्र मगहर विक्रम प्रसाद को आदेशित किये जिसका फौरन अनुपालन में विद्युत उप केन्द्र मगहर के कर्मचारियों ने ट्रांसफॉर्मर को निकाल कर सूती मिल चौराहे पर लगा दिया सूती मिल चौराहे की 250 केबी के ट्रांसफॉर्मर को नगर पंचायत मगहर कार्यालय के निकट गौशाला के बगल में लगाये जाने से से तीन वार्डों के उपभोक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हैं। जो कभी भी सड़क पर आ सकता है। यही नहीं अगर शीघ्रातिशीघ्र नगर पंचायत मगहर कार्यालय स्थित गौशाला के बगल में लगे 400 केबी का ट्रांसफॉर्मर जिसे निकाल कर सूती मिल चौराहे पर लगाया है वहाँ से उखाड़ निकाल कर पूर्व की भाँति जहाँ लगा था वहाँ नहीं लगाया गया तो किसी गंभीर आन्दोलन से इंकार नहीं किया जा सकता है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगल प्रसाद वर्मा पूर्व डिप्टी चेयरमैन अवधेश सिंह सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप मिश्र चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी अत्रेश श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव राजेश निषाद जलवंशी, शासन द्वारा मनोनीत सभासद अतुल श्रीवास्तव, विपिन त्रिपाठी अमरेश त्रिपाठी विपिन तिवारी नितिन श्रीवास्तव जितेन्द्र निषाद ने कहा कि नगर पंचायत मगहर कार्यालय स्थित गौशाला के बगल में लगे 400 केबी का ट्रांसफॉर्मर जिसे निकाल कर सूती मिल चौराहे पर लगाया गया है अगर वहाँ से शीघ्रातिशीघ्र निकाल कर गौशाला के बगल में नहीं लगाया जाता है अधिशाषी अभियन्ता के कार्यालय के घेराव के साथ साथ जुझारू आन्दोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी अधिशाषी अभियन्ता की इस संबंध में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत राजकुमार सिंह अवर अभियन्ता विद्युत उप केन्द्र मगहर विक्रम प्रसाद के मोबाइल नम्बर पर कई बार काल किया गया घंटी बजती रहे लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।