संतकबीरनगर– अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन व जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि ने बताया कि 26 मई 1979 को बिक्रीकर के सर्वे छापे के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान अमीनाबाद लखनऊ के व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल जी की पुलिस की गोली से अमीनाबाद थाने के सामने शहादत हो गई थी। जिनकी स्मृति में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पिछले 22 वर्षों से प्रदेश के सभी जनपदों में उनकी शहादत को “व्यापारी प्रेरणा-दिवस” के रूप में कार्यक्रम आयोजित कर नमन करता है।
कॉर्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विनीत चड्ढा ने किया।
जिस क्रम में संत कबीर नगर जिला मुख्यालय पर दिनांक 26 मई 2022 को “व्यापारी प्रेरणा दिवस” मनाया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न बाज़ारों से 21 व्यापारी नेताओं को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में शहीद व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल जी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई,साथ ही प्रेरणा दिवस पर व्यापारियों को व्यापारी के लिए तन मन धन से कार्य करने एवं संगठन के प्रति रहने की शपथ दिलाई गई।
उक्त “व्यापारी प्रेरणा सम्मान समारोह” में शिवाजी गुप्ता,अयोध्या प्रसाद अग्रहरि, सुधीर जैन,श्रवण जायसवाल, सतीश जायसवाल, राम अनंत सिंह,लाल जी अग्रहरि, राम नरेश बरनवाल, भरत चंद अग्रहरि, माधव प्रसाद अग्रहरि, राज कुमार गुप्ता,हरिश्चंद्र मद्धेशिया, प्रह्लाद गुप्ता(बघौली),विजय कान्दू, हनुमान प्रसाद कसौधन,चंद्रिका अग्रहरि, अयोध्या प्रसाद कसौधन, बेलाल अहमद आदि को अंग-वस्त्र सहित व्यापारी प्रेरणा सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री पवन जायसवाल,ज़िला कोषाध्यक्ष हरीलाल गुप्ता,ज़िला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजपूत,देवेश चड्ढा,ज़िला मंत्री अनूप जैन, तहसील प्रभारी खलीलाबाद महमूद खान,तहसील प्रभारी धनघटा उदयराज अग्रहरि,ओंकार मद्धेशिया, नगर अध्यक्ष पेशकार अहमद, नगर महामंत्री विकास गुप्ता, विपिन जायसवाल, कमालुद्दीन खान,शिव कुमार यादव,सचिवेश श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव,रजनीश वर्मा वर्मा’प्रिंस’,राकेश सिंह कसेरा, सुरेंद्र त्रिपाठी,गोविंद बरनवाल, अनिल कुमार,राम सजीवन कसौधन,श्रीमन आनंद,हाशमी भाई, निकेश पोद्दार,असलम खान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।