केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर के आहवान का किया समर्थन।
देश विदेश के पांच हजार से अधिक लोगों ने लिया संकल्प।
सिद्धार्थनगर।संविलयित उच्च प्राथमिक विद्यालय भनवापुर सिद्धार्थ नगर के पांच बच्चे नशा मुक्ति के सजग सिपाही सम्मान से सम्मानित किए गए हैं। यह सम्मान उन्हें विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति हेतु संकल्प लेने व लोगों में जागरूकता फैलाने वाले वीडियो के लिए मिला है। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री के आहवान पर साहित्य संगम संस्थान इन्दौर देश विदेश से लोगों को संकल्प व वीडियो संस्थान के फेशबुक पेज व अपने पदाधिकारियों को व्हाट्सएप करने की गुजारिश किया था। संस्थान के इस नशा मुक्ति अभियान में देश विदेश के पांच हजार से अधिक लोगों ने अपनी साहित्यिक आहुति प्रेषित की है। कक्षा आठ के छात्रों अभिषेक पाण्डेय ने ‘क्षणिक सुखों के खातिर, तम्बाकू जो है खाता’, अनूप चौरसिया ने ‘नशा नासूर है, गलत दस्तूर है।’, आशीष पाण्डेय ने ‘छोड़ो नशे की लत को, है नशा बड़ी बीमारी।’ तथा महेश शर्मा ने ‘दारू की बोतल को तोड़ो, सिगरेट से नाता न जोड़ो’ एवं कक्षा सात की छात्रा मुस्कान मिश्रा ने ‘ नशा जो करता, घुट-घुट मरता। कष्ट बदन संग, मन भी सहता’ की वीडियो रिकार्डिंग संस्थान को भेजा था। बच्चों को इस कार्य के लिए विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक डा. चन्देश्वर यादव ने प्रेरित करते हुए साहित्यिक सहयोग दिया। डा. यादव नशा मुक्ति अभियान से जुड़कर पूर्व में गोल्डेन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हैं। इस अभियान में भी डा. चन्देश्वर ने ‘इश्क मौत से करता इंशा, तू कितना नादान है।’ प्रेषित कर सजग सिपाही का सम्मान प्राप्त किए हैं। डा. यादव ने बताया कि नशामुक्ति अभियान कौशल का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रेषित की गयी हैं हमें पूर्ण विश्वास है कि इस अभियान को वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान जरूर मिलेगा। बच्चों के सम्मानित होने पर लालचन्द वरुण, अखिलेश सिंह, लाल बहादुर विश्वकर्मा, नवरत्न वरुण, अमरावती चौधरी तथा राम मूरत यादव के साथ कई अभिभावकों ने बधाई दी है।
युवा लेखिका व पैरामाउंट एकेडमी के यूकेजी की छात्रा परिधि तथा चारूष यादव को मिला नशामुक्ति के सजग सिपाही सम्मान।
भनवापुर।डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कटरिया बाबू की युवा लेखिका व सामाजिक कार्यकत्री डा. पार्वती यादव एवं पैरामाउण्ट एकेडमी डुमरिया गंज के यूकेजी की छात्रा परिधि यादव तथा चारुष यादव भी नशामुक्ति के सजग सिपाही सम्मान से सम्मानित हुए हैं। बता दें कि युवा लेखिका की कविता और लेख विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। डा. पार्वती के संयुक्त हस्ताक्षर में तीन पुस्तक भी प्रकाशित हुए हैं। डा. पार्वती ने ‘सुनो गांव व शहर के लोगों, मान लो बात हमारी। बीड़ी तम्बाकू का सेवन, सेहत पर पड़ता भारी।’, परिधि यादव ने ‘बीड़ी सिगरेट न बाबा न, चैनी खैनी अरे न न न।’ तथा चारुष यादव ने ‘सिगरेट मत पियो बाबा,
बीड़ी न पियो बाबा’ की वीडियो रिकॉर्डिंग संस्थान को भेजा था। परिधि यादव और चारुष यादव पिछले वर्ष क्यूट बेबी कान्टेस्ट में भी प्रतिभाग कर चुके हैं।