संतकबीरनगर जिले के भाजपाइयों ने जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव की मौजूदगी में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई। बीजेपी कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव और सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने मीडिया के सामने रिपोर्ट टू नेशन प्रस्तुत करते हुए केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं का बखान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण से जनता का भाजपा सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आठ वर्ष का कार्यकाल देश के लिए अद्भुत बदलाव वाला रहा है। वर्ष 2014 से पहले देश की सरकारों के प्रति लोगों में अविश्वास का भाव था। पीएम मोदी ने सत्ता संभालने के बाद सबका साथ सबका विकास का मूल मंत्र लेकर काम किया। वहीं विधायक अंकुर राज तिवारी ने सत्यमेव टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के हर तबके के लोगों के लिए कार्य किया। आज हम विश्वास से कह सकते है कि आठ वर्ष सेवा सुशासन सुरक्षा के क्षेत्र में आजादी के बाद से पिछली सरकारों से बहुत बेहतर कार्य हुआ है। किसानों की आय बढ़ाने, युवाओं को रोजगार, महिला सशक्तीकरण की दिशा में अद्भुत प्रयास किए गए। मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढाओ जैसी योजनाओं ने भारत की तस्वीर बदलने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि पिछले 8 सालों में नरेंद्र मोदी जी ने देश के हर नागरिक के सपनों व आकांक्षाओं को पंख देकर उनमें नया आत्मविश्वास जगाया है। मोदी जी ने अपने सक्षम नेतृत्व व दृढ़ इच्छाशक्ति से न सिर्फ देश को सुरक्षित किया बल्कि कई ऐसे निर्णय लिए जिससे हर देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा उठा।