संतकबीरनगर जिले के विकास भवन सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की बात को लेकर चर्चा हुई और इसकी तैयारियों को लेकर सीडीओ सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने विभिन्न विभागीय अफ़सरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीडीओ सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने तमाम विभागीय अफसरों को निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी घनिष्ठ तालमेल के साथ कार्य करते हुए सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध करें।उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को सरकार की हिदायतानुसार और प्रोटोकाल को अपनाते हुए आयोजित करवाया जाए। जिला में निर्धारित किए गए सभी स्थानों पर सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का उचित प्रबंध किया जाए। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पहले यानी 14 जून से लेकर 20 जून तक विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा लोगों को योगाभ्यास कराने का कार्यक्रम चलेगा। इस बैठक में प्रमुख रूप से आर्ट ऑफ लिविंग के जिम्मेदारों समेत पतंजलि और गायत्री शक्ति पीठ के जिम्मेदार और विभिन्न विभागीय अफसर उपस्थित रहे।