संतकबीरनगर- ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर मंगलकारी हनुमान जी की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को आस्थावानों ने पूजन-अर्चन किया। इसी कड़ी में शहर चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने भगवान श्रीराम के परम प्रिय भक्त बल, बुद्धि, विद्या के प्रतीक मंगल मूरति की आराधना की और नगर क्षेत्र की खुशहाली तथा समृद्धि की कामना की। शहर के हनुमान मंदिर, हनुमान गढ़ी, समय माता मंदिर में पाठ हुआ। जगह-जगह भंडारा करके प्रसाद वितरण किया। शहर क्षेत्र के दर्जनों स्थलों पर प्रसाद वितरण के माध्यम से चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा लोगों के बीच उपस्थित रहे। जहां भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने हनुमान जी को कलियुग का देवता बताते हुए कहा कि धर्म ग्रंथों के अनुसार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने अपने भक्त हनुमान जी को अमरता का वरदान देते हुए कलियुग में प्रमुख देव के रूप में पूजा का आशीर्वाद दिया था। मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को बजरंगबली की पूजा करने से भक्तों के जीवन से सभी संकट दूर होते हैं। बजरंगबली अपने भक्तों के सभी मनोरथ पूर्ण करते हैं।