संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय खलीलाबाद स्थित सुगर मिल चौराहे का नाम ज्यों ही महाराजा अग्रसेन चौराहा रखने का एलान नगरपालिका की बोर्ड बैठक में हुआ त्यों ही अग्रहरि समाज ने एक सुर में इसका श्रेय चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा को देते हुए उनके प्रति आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। आपको बता दें कि खलीलाबाद में अग्रहरि समाज के लोग बीते कई वर्षों से सुगरमिल चौराहे का नाम महाराजा अग्रसेन महाराज चौक रखने की मांग करते चले आ रहे थे जिसके क्रम में बीते दिनों अग्रहरि समाज ने डीएम दिव्या मित्तल को पत्र सौंप कर सुगर मिल चौराहे के नाम को बदल कर उसे महाराजा अग्रसेन महाराज चौक रखने की मांग की थी जिसपर डीएम दिव्या मित्तल ने नाम परिवर्तन के लिए नगरपालिका को पत्र लिखा जिसपर बोर्ड की अहम बैठक के दौरान चेयरमैन ने सुगरमिल चौक को महाराजा अग्रसेन महाराज चौक, साथ ही चौरसिया समाज की मांग पर मोहद्दीनपुर मुहल्ले का नाम बदलकर उसे चौरसिया पुरम करने के साथ ही बगहिया से इंडस्ट्रियल एरिया को जोड़ने वाली सड़क को स्वर्गीय सांसद की स्मृति में रखते हुए उसे स्वर्गीय सांसद शरद त्रिपाठी स्मृति मार्ग के रूप में परिवर्तित किया। आपको बता दें कि चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा की घोषणा के बाद चौरसिया समाज, स्वर्गीय सांसद शरद त्रिपाठी के समर्थकों में अपार खुशी देखने को मिली साथ ही चेयरमैन की इस घोषणा से खुश अग्रहरि समाज ने अपने नेता बनर्जी लाल अग्रहरि की अध्यक्षता में एक बैठक कर चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा के प्रति आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। आइये पहले सुनते हैं सीएम योगी की राह पर चलकर सड़को और मुहल्लों के नाम बदलने वाले शहर चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा का ये बयान, फिर सुनते हैं अग्रहरि समाज के लोगों ने किस तरह दिया चेयरमैन को धन्यवाद