अभियान के तहत खलीलाबाद विधानसभा के सेमरियावां मंडल के बूथ संख्या 62, 63 पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्रवण कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया ।
संतकबीरनगर
इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याण योजनाओं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल से जल योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, कोविड टीकाकरण अभियान योजना के विषय में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पीएम कौशल विकास योजना के साथ-साथ पूरे देश में बिछाए जा रहे सड़कों के जाल तथा पीएम उज्जवला योजना ,जनधन खातों के माध्यम से महिलाओं को बैंकों से जोड़ने की योजना, स्टैंडअप इंडिया के तहत महिलाओं के नाम पर 80%ऋण दिए जाने की योजना, सेना तथा सैनिक स्कूलों में महिलाओं को बराबर का दर्जा दिए जाने आदि के संदर्भ में बताते हुए उन्हें जागरूक किया गया। संपर्क अभियान में लोगों में भारी उत्साह रहा।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेमरियावां शक्ति केंद्र प्रमुख राम पुरुषोत्तम गुप्ता, पिछड़ा वर्ग सिमरियावां मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार चौरसिया, भोला कनौजिया, बूथ संख्या 62 प्रमुख राजकुमार, संदीप कुमार, एजाज अहमद, फूल चंद शर्मा, चंपा देवी, कृष्ण कुमार, अफजल हुसैन खान जिला मंत्री अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, राम मूरत, संजय कुमार,अंगद कुमार, अन्नू कुमार, गोपाल कुमार, अजय कुमार,ग्राम प्रधान छपिया माफी इकबाल अहमद सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।