संतकबीरनगर-: जिले के धनघटा में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को लगी गोली। शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां पर उसका इलाज जारी है, लेकिन स्थित गंभीर बनी हुई है। आपको बता दें कि धनघटा थाना क्षेत्र के औराडांड गांव में रघुबीर यादव के लड़की की शादी थी, कि इस दौरान यहां आर्केस्ट्रा ना चल रहा था, जहां पर कुछ लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग कर दी गई जिसमें एक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर कार्रवाई करने की मांग की है।
जान से मारने के प्रयास का आरोप
औराडांड गांव निवासी कृष्ण मोहन सिंह ने धनघटा पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि गांव में शादी के दौरान हो रहे आर्केस्ट्रा में वह परिवार के भाई सतई सिंह, भतीजा राज सिंह व दीपक के साथ नाच देख रहे थे। इसी दौरान मनबढ़ किस्म के सुनील पुत्र राम कवल, धीरज पुत्र रामरेष, फनफन यादव व बबलू सिंह आर्केस्ट्रा नाच में कट्टे से फायरिंग के दौरान उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई है। घटना में वह बच गए, लेकिन उनके भतीजे के जंघे में गोली लग गई। उनका कहना आरोप है कि उन लोगों ने दो फायर किए। तीसरे फायर में हमें मारने की नियत से गोली दागी। इसमें मैं तो बच गया, लेकिन मेरे भतीजे राज सिंह के दाहिने पैर के जंघे में गोली लग गई आनन-फानन में उसे उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, घटना की पूरी जांच पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।