- डेढ़ दर्जन से अधिक को लगा करन्ट का झटका
–एलटी लाइन पर हाई वोल्टेज तार टूटकर गिरने से हुई दुर्घटना
–बुधवार की देर रात आंधी और बारिश के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल होते ही मची तबाही
–घरों में लगे घरेलू इलेक्ट्रिक सामान जलकर हुए नष्ट
–धमाकों की आवाज सुनकर पड़ोसी गांव के लोग भी पहुंचे
संतकबीरनगर- महुली थाना क्षेत्र के ग्राम बघाड़ीपुर उर्फ परसादीपुर में बुधवार की देर रात को हाई टेंशन तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर जाने से दर्जनों घरों में हाई वोल्टेज करन्ट उतर गया। लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। इस घटना में गांव के डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। सैकड़ो घरों में लगे घरेलू उपयोगी इलेक्ट्रिक उपकरण जल कर नष्ट हो गए। गांव में अफरा तफरी मच गई। तेज धमाका सुनकर पड़ोसी गांव के ग्रामीण भी पहुंच गए। दुर्घटना देर रात आंधी और बारिश के बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद हुई। ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है।
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम बघाड़ीपुर उर्फ परसादीपुर में विद्युत उपकेंद्र हरिहरपुर से बिजली सप्लाई होती है। बुधवार की देर रात को शुरू हुई आंधी और बारिश के दौरान गांव के पश्चिम दिशा में खिंचा गया हाई टेंशन तार टूटकर एलटी लाइन के तार पर गिर गया। परिणाम स्वरूप गांव में हाई वोल्टेज करन्ट दौड़ गया। घरों में इलेक्ट्रिक सामान जलने लगे। विद्युत झटके से 22 वर्षीय युवक अखिलेश पुत्र अर्जुन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर से जिला अस्पताल लेकर गए। चिकित्सको ने
अखिलेश को मृतक घोषित कर दिया। गांव के डेढ़ दर्जन से अधिक लोग करन्ट झटके से मामूली रूप से घायल हो गए। गांव के घरों में लगे पंखा, टीवी, वासिंग मशीन, टीवी, फ्रिज, विद्युत बोर्ड सहित अन्य घरेलू उपयोगी सामान जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण विभाग की लापरवाही बता रहे है।
करन्ट के झटके से यह हुए घायल
महुली थाना क्षेत्र के बघाड़ीपुर उर्फ परसादीपुर में बुधवार देर रात हाई टेंशन करन्ट प्रवाहित होने के चलते डेढ़ दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घायल होने वालों में बैजनाथ शर्मा, निर्मला देवी, लक्ष्मी, उषा, उर्मिला, इशरावती, कौशिल्या, विकास,बलवंत, लक्ष्मी आदि को झटका लगने से घायल हो गए।