डीएम एवं एसएसपी व एसपी सिटी ने फ्लैग मार्च कर जनता को दिलाया सुरक्षा का भरोसा…
सहारनपुर – जुमे की नमाज़ के बाद यूपी के कई जिलों में हुए दंगे को देखते हुए डीएम अखिलेश सिंह एवं पुलिस कप्तान आकाश तोमर व एसपी सिटी राजेश कुमार ने कल (शुक्रवार) को जुमे नमाज को लेकर भारी पुलिस बल के साथ मय दंगा नियंत्रण उपकरणों के नगर क्षेत्र के सर्राफा बाजार, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च/पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, इस दौरान व्यापारियों/दुकानदारों एवं आमजन से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया, मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए, ज़िलें में पुलिस गुरुवार सुबह से ही अलर्ट मोड पर है, संवेदनशील क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, डीएम व एसएसपी सहित एसपी सिटी राजेश कुमार ने नगर कोतवाली, मंडी व थाना कुतुबशेर क्षेत्रों सहित आदि क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर शहर के लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया, लोग घरों से बाहर निकलकर भारी संख्या में सड़कों पर पुलिस के फ्लैग मार्च को देखते नजऱ आये, शहर में कहीं भी कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश न करे, इस पर पुलिस की कड़ी नजर है, एसपी सिटी राजेश कुमार द्वारा नगर के कई जगहों पर पुलिस व पीएसी बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर आम जनता को भी यह संदेश दिया जा रहा है कि हमारे शहर में पूरी तरह से शांति है और पुलिस पूरी तरह से किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये तैयार है, इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त CO’s/SHO’s/SO’s द्वारा मय पुलिस बल के जुमे की नमाज एवं शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भीड़भाड़ वाले स्थानों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च/पैदल गश्त की जा रही है!!