संतकबीरनगर जिले के तप्पा उजियार क्षेत्र के विकास के साथ प्रदेश में गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य व ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष शोएब अहमद नदवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। प्रदेश को देश का सबसे बड़ा राज्य बताते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि उत्तरप्रदेश राजनैतिक और सामाजिक तौर पर पूरे देश का नेतृत्व करता है। यहां की गंगा जमुनी तहजीब देश में ही नहीं वरन पूरे संसार में एक मिसाल है। हमारे प्रदेश को महात्मा बुद्ध जी और कबीर दास जी की कर्मस्थली होने का गौरव प्राप्त है। महात्मा बुद्ध जी के अहिंसा और कबीर दास के समता और समानता के संदेश को पूरे संसार में बहुत ही महत्व की दृष्टि से देखा जाता है और उसका अनुसरण किया जाता है, जो हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है लेकिन आजकल प्रदेश का राजनीतिक वह सामाजिक वातावरण किसी प्रकार भी अच्छा नहीं कहा जा सकता। आप प्रदेश के मुखिया हैं इसलिए समाज में फैलता द्वेष और नफरत किसी प्रकार भी उचित नहीं है। न्याय पर आधारित समाज बनाने की जिम्मेदारी वैसे तो समाज के हर तबके की है लेकिन आपका योगदान सबसे महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष शोएब अहमद नदवी ने अपने गृह जनपद संतकबीरनगर जिले के तप्पा उजियार क्षेत्र के विकास के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की।
लखनऊ में सीएम से मुलाकात के दौरान उन्होंने सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचदेउरी, टेमा सेमरियावां मार्ग पर बसे उपभोक्ताओं के लिए 25 केवीए के स्थान पर 100 केवीए ट्रांसफर लगाए जाने की मांग समेत क्षेत्र की अति महत्वपूर्ण सड़क बोहरपुरवा तिलजा वाया अगया मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की। सड़क निर्माण के सम्बंध में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत कराते हुए कहा कि यह जिले की एक बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है जिसकी वर्तमान स्थिति बहुत ही ध्वस्त व जर्जर है। सीएम योगी का ध्यानाकर्षण कराते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री को यह अवगत कराया कि यह मार्ग आवागमन की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम के समय अंग्रेजों द्वारा कुर्क और लगभग चार लोगों को फांसी पर लटकाए गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की ग्राम पंचायत तिलजा जिनका उल्लेख विकास खंड सेमरियावां के शिलापट पर भी अंकित है। साथ ही साथ मुस्लिम धर्मगुरु हजरत सूफी निजामुद्दीन का मजार शरीफ ग्राम अगया जहां हर वर्ग के लाखों हिंदू मुस्लिम अनुयायी प्रतिवर्ष उर्स के समय उपस्थित होते हैं और इसी मार्ग पर कई शैक्षणिक संस्थाएं स्थित है। आम जनमानस के साथ-साथ छात्र /छात्राओं को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उक्त मार्ग क्षेत्र के लगभग 4 दर्जन ग्राम पंचायतों का मुख्य मार्ग है जिसकी लंबाई लगभग 7 किलोमीटर है जो मौजूदा हालत में अत्यंत जर्जर हालत में है जिसका निर्माण कराया जाना बहुत ही आवश्यक हो चला है। इसके साथ ही साथ शोएब अहमद नदवी ने क्षेत्र में पूर्व निर्मित क्षतिग्रस्त जर्जर सड़को के मरम्मत के सम्बन्ध में सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत कराते हुए बीएमसीटी दुबौलिया जाटेडीहा बाया भरवलिया बूधन मार्ग के मरम्मत, सफियाबाद होते हुए मदायिन मार्ग,ग्राम परसासमीर पचपोखरिया से भुवनहाह होते हुये नौवागांव संपर्क मार्ग, बजहरा से बस्ती- बस्ता होते हुए दशावां सम्पर्क मार्ग, बीएमसीटी चोरहाँ नहर से पिपरा ताकियावां तक के मार्ग, अगया छाता होते हुए पिपरा हसनपुर वाया सरैया मार्ग के निर्माण की भी मांग की।