उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य एवं बृजेश पाठक द्वारा कार्यक्रम के परिचर्चा का किया विमोचन
माननीय मंत्री एवं मुख्य अतिथियों ने बिपिन जायसवाल को किया सम्मानित
रविवार को राजधानी में आयोजित हुआ कार्यक्रम जिसमें प्रदेश के सुपर 75 युवाओं ने किया प्रतिभाग
मेहदावल विकासखंड के ग्राम पंचायत नन्दौर निवासी युवा वैज्ञानिक बिपिन जायसवाल को राजधानी से युवाओं एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में प्रतिभाग करने हेतु बुलावा आया था जिसमें प्रदेश के विभिन्न वर्गों के सम्मानित युवा भी शामिल हुए इस कार्यक्रम का विमोचन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया यह कार्यक्रम रविवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चला उद्घाटन सत्र में अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ एवं समस्त प्रतिभागियों के परिचय शामिल रहा तत्पश्चात नशा उन्मूलन में युवाओं की भूमिका के बारे में ज्ञान चर्चा हुई तथा उत्तर प्रदेश राज्य युवा नीति अवलोकन एवं परिचर्चा की गई बिपिन जायसवाल ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के समुचित विकास के लिए अपने वक्तव्य को माननीय मंत्री के समक्ष रखा बिपिन ने प्रत्येक ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर एक विज्ञान लैब का निर्माण किये जाने की मांग रखी जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अपने वैज्ञानिक नवाचार और बौद्धिक क्षमता को समाज के सामने रख सकें उनके यह सुझाव उपस्थित सभी लोगो को काफी पसंद आया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बृज बहादुर जी, बाबूराम निषाद, पवन सिंह चौहान, प्रांशु दत्त, सीपी सिंह, अंशुमाली शर्मा, राकेश त्रिपाठी, संजय सिंह, अनूप गुप्ता, विद्यासागर सोनकर, राम नरेश रावत ,जेपी शर्मा ,अभिषेक सिंह, सतीश त्रिपाठी आदि गणमान्य उपस्थित रहे