आजमगढ़ लोक सभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बघैला में अलग-अलग 2 जनसभाएं की। जनता को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए समर्थन मांगा।
उन्हीने कहा कि युवाओं को गुमराह करने वालों को नहीं छोड़ेंगे, गरीबों व्यापारियों को प्रताड़ित करने वालों को नहीं छोड़ेंगे। बालिकाओं महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि अगर विकास करना है तो बीजेपी को जिताना होगा कहा कि जिस प्रकार से जनता के समर्थन से डबल इंजन की सरकार दौड़ रही है इससे तमाम योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। वही सपा और बसपा पर मुख्यमंत्री ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के समय में नौकरियों का बुरा हाल था। 2017 पहले जैसे ही नौकरियां आती थी सैफई परिवार वसूली के लिए घरों से निकल पड़ता था। वही हाथी का पेट भी कभी नहीं भरता था। राशन भी खा गया नौकरी भी खा गया। अग्निवीर मामले में उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं को यह लोग अपनी आदत के अनुसार गुमराह कर रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री को वह धन्यवाद देते हैं कि इतनी बड़ी योजना युवाओं के लिए वह ले आए। जिस प्रकार से रक्षा मंत्रालय समेत अन्य मंत्रालयों उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में नौकरियों के लिए अग्निवीरों के लिए आरक्षण रखा गया है उनको प्राथमिकता दी जाएगी यह एक बड़ा अवसर है। आप समझ सकते हैं कि 18 से 21 साल का नौजवान जब वर्दी पहन के घर आएगा तो परिवार वाले कितना गौरव महसूस करेंगे। इसके बाद भी उसके पास अवसर के दरवाजे खुल जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने 5 लाख लोगों को नौकरियां दी 1 करोड़ 61 लाख लोगों को निजी रोजगार से जुड़ा और तमाम युवाओं के लिए अवसर पैदा किए गए।
उन्होंने कहा कि कलाकार भगवान द्वारा दिया गया एक उपहार है जिस का सम्मान करना चाहिए और वह कभी से पीछे नहीं रहे उन्होंने कहा कि जब उन्होंने गोरखपुर की सीट छोड़ी तभी तय कर लिया था कि पूर्वांचल के ही किसी युवा को वहां पर सांसद बनाएंगे जौनपुर से रवि किशन को गोरखपुर में सांसद बनाया है। आज रवि किशन काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं। सपा ने दलितों युवाओं का अपमान किया है। यहां पहले टिकट दिया फिर वापस लेकर सैफई परिवार को दे दिया। सपा की आदत धोखा देने की है। आजमगढ़ को आतंकवाद बनने से बचा लीजिए। उन्होंने दिनेश लाल यादव निरहुआ को सांसद बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि यह भाजपा की सरकार है हम जनता के विकास की बात करते हैं वह वंशवाद की बात करते हैं वो खुद का विकास करते है इन पार्टियों के नेता विकास के बाधक थे हमने बाधाएं दूर की है जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है । वह अखिलेश ही थे जिन्होंने कोविड टीका को मोदी का टीका बोला था उन्हें जनता की फिक्र नहीं है । हमने आपके बीच में एक कलाकार को उम्मीदवार बनाया है उसको हाथों हाथ लेना चाहिए आप में से बहुत से युवाओं को फिल्मों में जाना होता है हम नौजवानों के लिए अवसर लेकर आ रहे हैं यूपी के अंदर सबसे अच्छी फिल्म सिटी बना रहे हैं । आजमगढ़ में बहुत जल्द हवाई सेवा दे रहे हैं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे दिया है साथ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे बना रहे हैं यह काम पहले भी हो सकते थे । आजमगढ़ ने अखिलेश का संकट में साथ दिया लेकिन क्या कोविड-19 संकट में सांसद आपसे मिलने आए मैं तीन बार आपसे मिलने आया था जब देश में संकट था तब अखिलेश सहयोग नहीं गुमराह कर रहे थे पहले गरीबों को राशन नहीं मिलता था सपा के लोग गरीबों का राशन खा जाते थे । प्रदेश की जनता ने चार बार सपा और तीन बार बसपा को मौका दिया परंतु यह लोग जनता की अरमानों पर खरा नहीं उतरें ।