केंद्र सरकार द्वारा सैन्य भर्ती के नए योजना अग्निपथ को लेकर देश भर में भारत बंद का एलान मुख्य विपक्षी पार्टियों के द्वारा किया गया था जिसका मिला जुला असर देखने को मिला। अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर भारत बंद यूपी के संतकबीरनगर जिले में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। जिला प्रशासन के एहतियात और चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रही पुलिस ने भारत बंद को जिले में पूरी तरह से विफल कर दिया। आपको बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर सड़को पर उतरे युवाओं ने शहर कोतवाली के NH 28 को जाम करने की कोशिश तो की लेकिन पुलिस के सख्त पहरे के चलते युवाओं की कोशिश नाकाम रही। जिले भर में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम रही, युवाओं द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र के नेदुला NH 28 के अलावा कहीं और विरोध प्रदर्शन नही देखने को मिला, पूरे दिन पुलिस उपद्रवियों पर नकेल कसने के लिए जिले के सभी प्रमुख चौराहों पर मुस्तैद रही, इस दौरान एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह ने जीआरपी पुलिस और स्थानीय पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन की गहनता से जांच पड़ताल की। एडिशनल एसपी ने ट्रेनों के संचालन की सुचारू व्यवस्था को बनवाते हुए स्टेशन पर मौजूद युवाओं को अग्निपथ योजना का लाभ समझाते हुए उनसे ये अपील की कि युवा किसी के भी बहकावे में न आये अन्यथा पुलिस उनके खिलाफ शख़्त कार्यवाही करेगी।