संतकबीरनगर:- दी माइंडस्केप एकेडमी नेहिया खुर्द बुजुर्ग खलीलाबाद मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां समस्त छात्र-छात्राएं शिक्षक और विद्यालय परिवार ने मिलकर योग आसन किया।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा करते हुए शरीर को विभिन्न बीमारियों से दूर करने आसान तरीका बताते हुए विद्यालय के एमडी श्रवण कुमार अग्रहरि ने विद्यालय के सभी स्टाफ और छात्र छात्राओं के साथ योग करते हुए छात्र छात्राओं को शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए कई गुरु मंत्र दिए।कार्यक्रम के दौरान जहां विद्यालय के सभी स्टाफ मौजूद रहे वहीं छात्र छात्राओं ने भी अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंध तंत्र के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं और शरीर को संबोधन में श्रवण कुमार अग्रहरि ने कहा कि हम सभी को निरंतर योग करते रहना चाहिए जिससे हमारा शरीर निरोग रहे। इसलिए आज हम सभी को योग करने का संकल्प लेना है। जिससे हमारे शरीर की इंद्रियों के साथ हमारा संपूर्ण शरीर स्वस्थ रहे। अवसर पर साहू सर संजय कुमार अभिषेक मद्धेशिया किरण श्रीवास्तव अपराजिता सिंह स्वर्णिम मिश्रा, इंदु चौरसिया, कविता जी, अभिनव मिश्रा सहित सभी छात्र-छात्राएं तथा विद्यालय परिवार के स्टाफ उपस्थित रहे।