आजादी के अमृत महोत्सव’’ की श्रृंखला में संतकबीरनगर ज़िले में आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय के एच0आर0इंटर कॉलेज में आयोजित योग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव, नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग अमृत अभिजात, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। यहां पर डीएम एसपी समेत अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों और शहर के हजारों लोगों ने सूर्य नमस्कार के साथ विभिन्न प्रकार के योगासन किये। जिला मुख्यालय की ही भांति जिले के सभी तहसीलों, नगरपालिका, नगर पंचायतों, ब्लॉक मुख्यालयों और विद्यालयों में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकारी कार्यक्रमों के अलावा गैर सरकारी संस्थाओं में भी योग दिवस की धूम रही। निजी शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी और एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में भी योग दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। खलीलाबाद के सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी की मौजूदगी में शिक्षक शिक्षिकाओं आदि ने सूर्य नमस्कार के साथ विभिन्न तरीकों से योगासन किया। वहीं नाथनगर के एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में एमडी राकेश चतुर्वेदी के निर्देश पर डिप्टी एमडी मनोज पांडेय और संस्थान के जिम्मेदार डॉ वेद प्रकाश पांडेय की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों ने योग प्रशिक्षक राम सागर यादव व महंत उदय राज के सानिध्यता में योगाभ्यास किया।
इसके अलावा खलीलाबाद के एक निजी होटल में बीजेपी की गोरखपुर क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती सुनीता अग्रहरि के निर्देशन में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया, इस दौरान बतौर प्रशिक्षक उपस्थित रहीं बीजेपी नेत्री सुनीता अग्रहरि ने लोगों को योग के फ़ायदे गिनाए।और ये अपील की कि निरोगी जीवन के लिए सभी योग जरूर करें। वहीं नगरीय इलाकों में शामिल नगरपंचायत मगहर और हरिहरपुर के अलावा प्रभा देवी पीजी कॉलेज, जिला जेल और अन्य जगहों पर आर्ट ऑफ लिविंग तथा वन विभाग के सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोगों ने योगाभ्यास किया।इस दौरान आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के वरिष्ठ प्रशिक्षक अमित जैन, और वरिष्ठ सदस्य विनीत चड्ढा ने आर्ट ऑफ लिविंग के उद्देश्यों और संस्थान के सामाजिक कार्यों से लोगों को रूबरू कराते हुए योग, ध्यान और प्राणायाम की महत्ता से अवगत कराया। इसके अलावा मेंहदावल नगर क्षेत्र में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूदा चेयरमैन प्रतिनिधि मोतीलाल जायसवाल के साथ सभासदों और हजारों की संख्या में लोगों ने सूर्य नमस्कार के साथ तमाम तरह के योगासन कर लोगों को स्वस्थ्य रहने का मंत्र बताया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि मोतीलाल जायसवाल ने कहा कि योग सिर्फ शरीर का व्यायाम नहीं है अपितु यह संपूर्ण जीवन शैली है, जिससे शरीर के साथ साथ मन भी संतुलित रहता है। वहीं हरिहरपुर में आयोजित योगा कार्यक्रम में योगासन कर पूर्व चेयरमैन तथा मौजूदा चेयरमैन प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप शाही उर्फ पप्पू शाजी ने सभी नगरवासियों और जनपदवासियों को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई शुभकामनाएं देते हुए सभी को योग करने की सलाह दी। इसी प्रकार नगरपालिका परिषद खलीलाबाद के चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने अपने आवास पर सूर्य प्रणाम के साथ विभिन्न योगासन कर लोगों से योग करने की अपील करते हुए कहा कि निरोग एवं सुंदर जीवन के लिए योग बहुत ही आवश्यक है जिसे सभी को अपनी दिनचर्या बना लेना चाहिए।