संतकबीरनगर : अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मनाया गया। यहां पर समाज से नशे की लत को समाप्त कर स्वस्थ समाज की रचना करने का सभी पुलिस कर्मियों को संकल्प दिलाया गया। आपको बता दें एसपी सोनम कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आज का युवा बहुत प्रैक्टिकल है। वह खुद पर नए-नए प्रयोग करता रहता है। कुछ युवा तो अपनी जिंदगी संवारने के लिए नए प्रयोग करते हैं, लेकिन कुछ युवा बहकावे में आकर नशे के विभिन्न प्रकार के प्रयोगों को अपने ऊपर आजमाते हैं। जो सीधे अपने जीवन से न केवल खिलवाड़ करते हैं बल्कि पूरे परिवार को भी तबाह करते हैं। ऐसे युवाओं को सचेत होने की जरूरत है। इस अवसर पर पुलिस लाइन में उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को प्रधानमंत्री व गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार द्वारा नशा मुक्ति के संबन्ध में दिए गए संदेशों को पढ़कर सभी को सुनाया गया। इसके साथ ही धनघटा व मेंहदावल के क्षेत्राधिकारी द्वारा द्वारा अपने-अपने कार्यालयों व जनपद के सभी थाना प्रभारी / थानाध्यक्षों द्वारा थाने के पुलिस कर्मियों को उन संदेशों को सुनाया गया है। बताया गया कि मादक पदार्थों के अलावा चाय, काफी, वर्तमान समय के नवीन यंत्र जैसे विडियो गेम, स्मार्ट फोन, फेसबुक आदि का ज्यादा मात्रा में उपयोग भी नशे की श्रेणी में आते है। एएसपी ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से सबसे बड़ी हानि, स्वास्थ्य हानि होती है, नशा करने वाला व्यक्ति आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक दोनो से कमजोर होता है। वर्तमान समय में नशा दुर्घटनाओं का सबसे मुख्य कारण बन गया है।