संतकबीरनगर– छात्र राजनीति की भट्ठी से तपकर सक्रिय राजनीति में पदार्पण करने वाले लड़ाकू समाजवादी पार्टी नेता व वार्ड नम्बर 20 के जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र यादव के 10वें वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर जिला इकाई के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, पूर्व छात्र संघ के पदाधिकारियों, तमाम युवाओं और अन्य दलों के नेताओं तथा बुद्धजीवियों व शहर की हस्तियों ने उन्हें वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई बड़ी संख्या में दी है। छात्र राजनीति से निकलने के बाद समाजसेवा और राजनीति में ज़ोरदार एंट्री कर वार्ड नम्बर 20 के जिला पंचायत सदस्य बने शैलेंद्र यादव मौजूदा समय मे समाजवादी पार्टी संगठन में जिला सचिव हैं।
आपको बता दें कि मध्यरात्रि से लेकर अबतक सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों ने उन्हें वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई देते हुए उनके सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना की है। पार्टी कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों/युवाओं और उनके प्रशंसकों के साथ जिले की जानी मानी हस्तियों ने उन्हें वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए फेसबुक पर उनकी कई तस्वीरो को साझा किया है वही राजनीति जगत के दिग्गज भी अपने अपने अंदाज में उन्हें बधाई देते हुए ईश्वर से सुखमय जीवन की मंगलकामना की है।
10वें वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर लोगों से मिली शुभकामनाओं एवं बधाइयों के मद्देनजर सपा नेता जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र यादव ने अपने सभी चाहने वालों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी मित्रों, बुजुर्गों का स्नेह आशीष , दुलार और अपनापन से ओत प्रोत शुभकामनाएं एवं बधाई सन्देश बड़ी संख्या
में प्राप्त हुए है जिससे मुझे बड़ी खुशी मिली, मै बहुत खुश हूं और आदर के साथ आप सबके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हुं तथा आशा करता हू कि आपका इसी तरह स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहेगा ।