संतकबीरनगर-सपा नेता पूर्व नामित पार्षद और सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव नकी हैदर ने जनपद गठन के बाद से लोकसभा में जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके सभी पूर्व सांसदों की मूर्ति लगाई जाने की जनमानस की बात को आवाज़ दी है इसमें पूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेन्द्र यादव जी और पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचंद्र यादव जी की मूर्ति जनपद मुख्यालय के प्रशासनिक भवन के मैदान में लगाने की मांग की है उनका कहना है कि दोनों ही पूर्व जनप्रिय सांसदों का ये सच्ची श्रद्धांजलि होगी वो दोनो ही सदैव जनपद के लिए और जनमानस के लिए उपलब्ध रहने के साथ साथ जनपद में तमाम विकास योजनाओं को लेकर आए जिससे आज तमाम जनता को उसका सीधा लाभ मिलता है लेकिन अब की युवा पीढ़ी को उनके बारे में बताने के उद्देश्य से दोनों दिवंगत सांसदों की मूर्ति लगाई जाए जिससे जनता जनार्दन को उनसे प्रेरणा के साथ साथ उनके विचार और उनको जानने का मौका भी मिलें विगत हो 2014 से 2019 तक सांसद रहे स्वर्गीय शरद जी की मूर्ति लगाई जा रही है जिसका श्री नकी हैदर ने तहेदिल से स्वागत किया है और स्वर्गीय श्री शरद त्रिपाठी को सच्चा जनसेवक बताने के साथ उनको अपना अभिन्न मित्र भी बताया है उन्होंने कहा कि श्री शरद त्रिपाठी का असमय जाना समूचे सन्त कबीर नगर को अकेला कर गया है उनकी मूर्ति लगाई जाना एक अच्छा और स्वागत योग्य कदम है लेकिन इन दोनों की मूर्ति भी लगाई जाए जिससे आमजनता की मांग को सम्मान मिले और ज़िला अपने गौरवशाली जनप्रतिनिधियों को सदैव अपने स्मरण पर याद रखे