संतकबीरनगर में शुक्रवार को सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने मां सरस्वती एवं विद्यालय के संस्थापक स्व0 पं0 सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर नए सत्र 2022-23 में कक्षा प्लेवे से कक्षा 5वी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों का स्वागत कर शिक्षण कार्य प्रारंभ किया गया। प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों से उनके ग्रीष्मावकाश में बिताए गए आनंदित पल का हाल जाना और कहा कि बच्चे ही असली संपत्ति होते हैं। उनकी कुशलता और बौद्धिकता पर ही भविष्य निर्भर होता है। इसके लिए बच्चों को अच्छी परवरिश और सभी प्रकार की योग्य शिक्षा मिलनी चाहिए जिससे वह अपना बहुमुखी विकास कर सके। साथ ही साथ विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में कक्षाएं प्रारंभ हो गई है समस्त विद्यार्थी समय सारणी के अनुसार नियमित उपस्थित होकर पूर्ण मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करें। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय में कक्षा प्लेवे से लेकर कक्षा 12वी तक के विद्यार्थियो का शिक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है जिन अभिभावकों को अपने पाल्य का प्रवेश लेना है वे विद्यालय कार्यालय से प्रवेश फार्म प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्राप्त कर अपने पाल्य का समय से प्रवेश लेकर उनकी आगे की शिक्षा प्रारंभ करें।