सेमरियावां-बुधवार को ब्लाक सभागार सेमरियावां में ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष इनामुल्लाह कुरैशी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की एक बैठक आयोजित की गई इस दौरान ग्राम प्रधान भ्रष्टाचार को लेकर काफी गुस्से में दिखे।इस दौरान ग्राम प्रधान खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी से मिले तथा भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की।
प्रधान संघ अध्यक्ष इनामुल्लाह कुरैशी समेत अन्य ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाया कि मनरेगा के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है तथा हर पटल पर फाइलों के स्वीकृत से लेकर कार्य के भुगतान तक में भारी कमीशनखोरी की जा रही है।प्रधान संघ ने चेतावनी दी कि अगर भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगी तो ब्लाक कार्यालय के घेराव समेत धरना प्रदर्शन किया जाएगा।प्रधानों का यह भी कहना था कि अभी तक नरेगा के कार्यों का भुगतान नहीं हुआ है।इस दौरान प्रधानों क्लस्टर को लेकर भी सवाल उठाया। प्रधानों ने यह भी आरोप लगाया कि कमीशनखोरी की वजह से विकासखंड के अधिकतर ग्राम प्रधान मनरेगा के कार्यों में रूचि नहीं ले रहे हैं।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने बताया कि जल्द ही पैसा आने की संभावना है तथा भुगतान से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।इस दौरान मुख्यरूप से मुनीर आलम,अबूबकर चौधरी,शमीम अहमद,सुरेन्द्र नाथ पाठक, अरविंद कुमार,बाबुद्दीन, हबीबुर्रहमान,कलीम अंसारी, प्रेम नाथ चौधरी,राम सागर चौधरी,इस्माईल चौधरी,इरशाद अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।