बस्ती-जिले के बेसिक शिक्षा परिषद के 56 विद्यालयों को स्वच्छता एवं कायाकल्प पुरूस्कार जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में वितरित किया।इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों से कहा कि छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें।डीएम.ने सभी विद्यालयों को संसाधनयुक्त बनाने का आश्वासन दिया।
डीएम ने निर्देश दिया कि एआरपी.प्रतिदिन कम से कम 2 विद्यालयों का निरीक्षण करें तथा वहां रुक कर के शिक्षा की गुणवत्ता देखें तथा हर संभव सुधार लाएं।डीएम.ने खंड शिक्षाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि प्रतिदिन 5 विद्यालयों का निरीक्षण करें तथा अध्यापकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा डीएम.को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
इस दौरान यह भी बताया गया जनपद के 600 में से 504 विद्यालयों की बाउंड्रीवॉल का शिलान्यास 11 जुलाई को किया गया है तथा शेष विद्यालयों में भी शीघ्र ही बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरू किया जाएगा।
डीएम.प्रियंका निरंजन ने कहा कि निरीक्षण में उन्होंने पाया है कि नामांकन के मात्र 30 प्रतिशत विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित रहते हैं।
डीएम.ने कहा कि विद्यालय जब साफ-सुथरे होंगे,शिक्षा का अच्छा माहौल होगा तथा अध्यापक समर्पित भाव से अध्यापन कार्य करेंगे,तो निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं का पढ़ाई में मन लगेगा।इस अवसर पर डीएम.ने सभी मानकों पर सफल 7 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा उनके ग्राम प्रधान को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया।इस दौरान 21 विद्यालयों, जो 2-4 मानकों पर ही सफल पाए गए उन को पुरस्कृत किया। इसके अलावा कायाकल्प योजना के तहत अच्छे विद्यालयों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा.राजेश कुमार प्रजापति,बेसिक शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत प्रजापति समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।