भनवापुर ब्लाक परिसर में स्थित दूकान की घटना।
सिद्धार्थनगर।मंगलवार की सुबह भनवापुर ब्लाक परिसर में स्थित स्वयं सहायता समूह की दूकान में शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रूपये का सामान जल कर राख हो गया।
भनवापुर ब्लाक परिसर में अंबेडकर स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रीता गौतम अपना स्टेशनरी की दूकान संचालित कर रही है। दूकान में स्टेशनरी के साथ ही चाय,काफी,कोल्ड्रिंक्स ,फोटो कापी आदि का काम करते है।मंगलवार की सुबह करीब सात बजे बंद दूकान के सटर के भीतर से अचानक धुंआ निकलने लगा जिसे देख सुबह आस पास के लोग इक्ट्ठा होकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे मगर बंद सटर होने के कारण सभी असफल रहे।सुचना पर पंहुचे स्वयं सहायता समूह के संचालक के परिचनों ने दूकान का सटर खोला तब तक उसमे रखा फ्रीज,इनवर्टर, प्रिंटर,कम्प्यूटर, स्टेशनरी, कुर्सी, मेज,आदि करीब डेढ़ लाख का सामान जल कर राख हो गय।गनीमत रहा की दूकान के अंदर रखा एलपीजी गैस सिलेंडर में बिस्फोट नही हूआ वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।इस संबध में तहसीलदार डुमरियागंज अरूण कुमार वर्मा ने कहा कि दूकान में हुई अगलगी की घटना में तहसील प्रशासन कोई सहायता नही दे सकता है। वैसे अपने स्तर से जो भी होगा जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।